सुप्रीम कोर्ट के 9 जजों को सीजेआई कल दिलाएंगे पद की शपथ, इस खास वजह से बनेगा 'यादगार पल'

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एन वी रमण (CJI N V Ramana) मंगलवार को तीन महिला जज सहित नौ नए जजों को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के जज के रूप में पद की शपथ दिलाएंगे। यह समारोह सुप्रीम कोर्ट के अतिरिक्त भवन परिसर के सभागार में आयोजित किया जाएगा। इसके बाद सीजेआई समेत सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या 33 हो जाएगी।
सुप्रीम कोर्ट के जनसंपर्क कार्यालय की ओर से जारी प्रेस बयान में कहा गया है कि यह भारत के सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में पहली बार है, जब नौ जज एक बार में पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह का डीडी न्यूज, डीडी इंडिया पर सीधा प्रसारण होगा। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट के आधिकारिक वेब पोर्टल के होम पेज पर भी लाइव टेलीकास्ट देखा जा सकेगा।
सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में शपथ लेने वालों में न्यायमूर्ति अभय श्रीनिवास ओका (जो कर्नाटक हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश थे), न्यायमूर्ति विक्रम नाथ (जो गुजरात हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश थे) , न्यायमूर्ति बी. वी. नागरत्ना (जो कर्नाटक हाईकोर्ट की न्यायाधीश थीं), न्यायमूर्ति जितेंद्र कुमार माहेश्वरी (जो सिक्किम हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश थे), न्यायमूर्ति हिमा कोहली (जो तेलंगाना हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश थीं) शामिल हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS