मौजूदा वक्त में कुछ लोगों और समूहों का आक्रामक व्यवहार अपवाद है : CJI

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने असम के गुवाहाटी हाईकोर्ट के ऑडिटोरियम की यहां आधारशिला स्थापना कार्यक्रम में कानून व्यवस्था समेत कई मामलों पर बात की है।
सीजेआई रंजन गोगोई ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वर्तमान समय में कुछ लोगों और समूहों का आक्रामक और लापरवाही वाला व्यवहार देखा जा रहा है। हालांकि मुझे उम्मीद है कि इस तरह की घटनाएं अपवाद साबित होंगी और देश की न्यायिक संस्थाओं की मजबूत परम्पराएं इन्हें हरा देंगी।
Chief Justice of India, Ranjan Gogoi: And that the strong traditions & ethos of our institution shall always assist the stakeholders to display resilience to overcome the belligerence of such wayward constituents. (2/2) https://t.co/1f66S9C07j
— ANI (@ANI) August 4, 2019
सीजेआई रंजन गोगोई आगे कि सरकार के विभिन्न कार्यालय और संस्थाओं के होने के बावजूद कोर्ट प्रतिदिन लोगों को न्याय दिलाने का कार्य करती हैं। अदालत में सरकारी दफ्तर की तरह कोई वरिष्ठता क्रम नहीं होता है यही वजह है कि यहां तक सभी की पहुंच होती है।
Chief Justice of India, Ranjan Gogoi in Guwahati: Out of about 90 lakh civil cases in the country, more than 20 lakh are pending at the summoning stage. Out of 2 crore 10 lakh criminal cases, over 1 crore cases are pending at summoning stage. #Assam pic.twitter.com/dGIoTQrCkH
— ANI (@ANI) August 4, 2019
देश में लगभग 90 लाख लंबित नागरिक मामलों में से 20 लाख से अधिक ऐसे मामले हैं जिनमें कोर्ट ने नोटिस भी जारी नहीं किया है। 2 करोड़ 10 लाख आपराधिक मामलों में से 1 करोड़ से ज्यादा केस समन के स्टेज पर आ कर रुके हैं और लंबित पड़े हैं।
Chief Justice of India, Ranjan Gogoi in Guwahati: After SC took upon itself to fill up 6000 vacancies of trial judges, it appears to me that about 4000 of these vacancies have been filled up. About 1500 vacancies will be filled by the end of November or end of December. #Assam pic.twitter.com/7yEWwscG07
— ANI (@ANI) August 4, 2019
सुप्रीम कोर्ट ने जब ट्रायल जज के 6,000 खाली पड़े पद भरने की जिम्मेदारी ली उसके बाद मुझे लगता है कि इनमें से 4,000 पद भरे जा चुके हैं। 1500 के करीब पदों पर नवंबर या दिसंबर के अंत तक नियुक्तियां हो जाएंगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS