CJI रंजन गोगोई बोले- जम्मू-कश्मीर पर दाखिल याचिकाओं पर सुनवाई का समय नहीं

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में आज जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) को लेकर याचिका दाखिल की गई है। वहीं एमडीएमके नेता वाइको के द्वारा सुप्रीम कोर्ट में फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) की हिरासत पर याचिका दायर की हूई है।
याचिका पर सीजेआई रंजन गोगोई ने कहा कि पीएसए एक्ट को चुनौती दी जा सकती है। ऐसे में याचिका को रद्द कर दिया है। वहीं अनुराधा बासिन के द्वारा कश्मीर घाटी में प्रेस पर पाबंदी को लेकर याचिका दाखिल है। जिसपर सीजेआई ने तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीजेआई रंजन गोगोई का कहना है कि हमारे पास बहुत मामले सुनने का समय नहीं है, क्योंकि अयोध्या केस की कोर्ट में सनवाई जारी है। मंगलावर को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और जम्मू-कश्मीर से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई की जाएगी।
सुप्रीम कोर्ट में इन मामले में की गई याचिकाएं दायर
जानकारी के लिए आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटा दिया है। इसके बाद से कश्मीर में कई तरह की पाबंदियां लग गई हैं। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर विभिन्न याचिकाएं दायर की जा चुकी हैं।
इन याचिकाओं में जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के तरीके, पाबंदियां, घाटी में मीडिया पर लगी पाबंदियां जैसी याचिकाएं शामिल हैं। इसके अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आज़ाद ने भी घाटी में नेताओं के प्रवेश पर रोक के खिलाफ याचिका दायर की थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS