Telangana Election 2023: तेलंगाना में कांग्रेस और BRS के बीच झड़प, रैली में गाड़ी से गिरे मंत्री केटीआर

Telangana Chunav 2023: तेलंगाना में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर इन दिनों प्रचार प्रसार जारी है। नेताओं के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई। इस बीच आज गुरुवार को इब्राहिमपट्टनम, रंगारेड्डी में बीआरएस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प देखने को मिली, इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक तरफ से बीआरएस और दूसरी ओर से कांग्रेस के कार्यकर्ता आ रहे हैं, लेकिन किसी बात को लेकर दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं में झड़प होने लगती है। वहीं, एक रैली के दौरान तेलंगाना के मंत्री और बीआरएस नेता केटीआर राव एक वाहन से गिर गए।
वाहन से गिरे केटीआर राव
तेलंगाना के मंत्री और बीआरएस नेता केटीआर राव निजामाबाद जिले के आर्मूर में एक चुनावी रैली के दौरान एक वाहन से गिर गए। इसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि केटीआर और कुछ अन्य लोगों के साथ एक वाहन पर सवार हैं। इस दौरान अचानक गाड़ी में ब्रेक लगते हैं और वाहन पर सवार मंत्री समेत कई नेता गिर जाते हैं। हालांकि, केटीआर को कितनी चोट आई है इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है।
#WATCH | Telangana Minister and BRS leader KTR Rao fell down from a vehicle during an election rally in Armoor, Nizamabad district.
— ANI (@ANI) November 9, 2023
More details awaited. pic.twitter.com/FSNREb5bZZ
सीएम केसीआर ने नामांकन दाखिल किया
वहीं, बीआरएस अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने आज गुरुवार को सिद्दीपेट जिले में अपने गजवेल विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया। हेलिकॉप्टर से गजवेल पहुंचे राव ने रिटर्निंग ऑफिसर को अपना नामांकन सौंपा। बता दें कि राव इससे पहले दो बार गजवेल से जीत चुके हैं।
बता दें कि सीएम केसीआर 13 नवंबर से अपनी चुनावी यात्राएं फिर से शुरू करेंगे। वह 13 से 28 नवंबर के बीच आयोजित 54 'प्रजा आशीर्वाद' बैठकों को संबोधित करेंगे। बीआरएस प्रमुख 28 नवंबर को गजवेल में अपनी अंतिम चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। बताते चलें कि प्रदेश में सत्तारूढ़ पार्टी बीआरएस बीजेपी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। तीनों ही प्रदेश में सत्ता हासिल करने के लिए पूरी मेहनत से लगे हुए हैं।
ये भी पढ़ें:- Abhishek Banerjee: 'मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं', शिक्षक भर्ती घोटाले में ED को बोले अभिषेक बनर्जी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS