Clone Trains: 21 सितंबर से चलेगी 20 जोड़ी क्लोन ट्रेनें, वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को होगा ये फायदा

Clone Trains: 21 सितंबर से चलेगी 20 जोड़ी क्लोन ट्रेनें, वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को होगा ये फायदा
X
Clone Trains: रेल मंत्रालय ने 21 सितंबर से 20 जोड़ी क्लोन ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। जानकारी मिल रही है कि इन ट्रेनों को वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों के लिए शुरू किया जा रहा है।

Clone Trains: रेल मंत्रालय ने 21 सितंबर से 20 जोड़ी क्लोन ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। जानकारी मिल रही है कि इन ट्रेनों को वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों के लिए शुरू किया जा रहा है।

ये होगा फायदा

रेल मंत्रालय ने कहा है कि 21 सितंबर से 20 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी। इससे वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को सीधा फायदा मिलेगा। जानकारी के मुताबिक, इन ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलेगा। बता दें कि इन ट्रेनों को उन्हीं रूट्स पर चलाया जाएगा जहां वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों की संख्या ज्यादा होगी। साथ ही रेलवे ने जानकारी दी है कि ये ट्रेनें पहले से चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों के अतिरिक्त चलाई जाएगी।

10 दिन पहले मिलेगा टिकट

रेलवे ने कहा है कि इन ट्रेनों में 10 दिन पहले टिकट बुक कराई जा सकेगी। साथ ही इसके टिकट के किराए के बारे में भी रेलवे ने जानकारी दी है। रेलवे ने कहा कि 19 जोड़ी क्लोन ट्रेनों की कीमत हमसफर ट्रेनों के टिकट के बराबर होगी। वहीं लखनऊ और दिल्ली के बीच चलाई जाने वाली क्लोन ट्रेन के टिकट की कीमत जन शताब्दी एक्सप्रेस के टिकट के बराबर होगी।

Tags

Next Story