सोनिया गांधी को पंजाब से सीएम अमरिंदर ने किया फोन, छोड़ सकते हैं पार्टी!

पंजाब (Punjab) कांग्रेस इकाई के बीच जारी तनाव के बीच अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (AICC) ने विधायक दल की शाम को बैठक बुलाई है। उससे पहले सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से फोन पर बातचीत कर पंजाब सीएम अमरिंदर सिंह ने विधायकों की बैठक पर ऐतराज जताया।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोनिया गांधी को फोन कर विधायक दल की बैठक बुलाने पर कड़ी नाराजगी जताई है। पार्टी में दरकिनार किए जाने पर एतराज जताया है। कहा है कि अगर इसी तरह से पार्टी में उन्हें दरकिनार किया जाता रहा तो वो बतौर सीएम कंटिन्यू काम करने के इच्छुक नहीं हैं।
ऐसे में अगर अब सवाल है कि आखिर किस के हाथों में पंजाब की कमान सौंपी जाएगी। मना जा रहा है कि सुनील जाखड़ के हाथों में कमान सौंपी जा सकती है। इसके अलावा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर ने कांग्रेस नेता कमलनाथ से भी फोन पर बातचीत की। फोन पर कहा कि पार्टी में आये दिन उनकी बेइज्जती हो रही है। अगर ऐसे ही उन्हें बेइज्जत किया गया, तो वह पार्टी छोड़ देंगे! कांग्रेस पार्टी विधायक दल की बैठक आज शाम पांच बजे बुलाई गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS