ED के समन को नजरअंदाज कर CM केजरीवाल विपश्यना के लिए हुए रवाना, जानें किस शिविर में शामिल होंगे

Arvind Kejriwal News: दिल्ली शराब घोटाले मामले पूछताछ के लिए ईडी द्वारा भेजे गए दूसरे समन पर भी सीएम अरविंद केजरीवाल पेश नहीं होंगे, क्योंकि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 10 दिनों के विपश्यना के लिए सीएम केजरीवाल रवाना हो गए हैं। दरअसल दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने 21 दिसंबर के लिए दूसरी बार तलब किया था, लेकिन इस बार भी ईडी के सामने दिल्ली सीएम पेश नहीं होंगे। इससे पहले शराब घोटाले में ही सीबीआई अरविंद केजरीवाल से पूछताछ कर चुकी है। यह पूछताछ इस वर्ष अप्रैल महीने में हुई थी। इसके बाद ED ने पहली बार नोटिस जारी कर दो नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया था। उस दौरान भी सीएम केजरीवाल ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए थे।
इस शिविर में शामिल होंगे केजरीवाल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम केजरीवाल कल से पंजाब के होशियारपुर के आनंदगढ़ गांव में एक विपश्यना केंद्र में 10 दिवसीय ध्यान शुरू करेंगे। वह मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ आदमपुर हवाई अड्डे पर उतरेंगे जिसके बाद उन्हें एक हेलीकॉप्टर के माध्यम से पुलिस भर्ती प्रशिक्षण केंद्र के पास जहान खेलन, होशियारपुर ले जाया जाएगा। वहां से वह करीब 3 किमी दूर ध्यान केंद्र चले जाएंगे जहां वह 30 दिसंबर तक रहेंगे। 31 दिसंबर को सीएम केजरीवाल दिल्ली लौटेंगे। उनकी गैरमौजूदगी में मंत्री आतिशी सरकार का कामकाज संभालेंगी।
VVIP मेहमानों के लिए की गई है पर्याप्त व्यवस्था
रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजाब पुलिस और नागरिक प्रशासन ने ध्यान केंद्र के आसपास वीवीआईपी मेहमानों के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की है। केजरीवाल इस दिनों किसी से नहीं मिलेंगे और न ही किसी से बात करेंगे। यह पूरी तरह से डिटॉक्स व्यायाम है। इसकी जानकारी मीडिया को आप के एक वरिष्ठ नेता ने दी है। बता दें कि यह पहली बार है कि केजरीवाल पंजाब में किसी विपश्यना कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम केजरीवाल इससे पहले जयपुर, बेंगलुरू और नागपुर में विपश्यना ध्यान कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें:- ED के सामने पेश नहीं होंगे अरविंद केजरीवाल, आज से 10 दिन के विपश्यना शिविर में रहेंगे AAP नेता
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS