Rajasthan: गहलोत और पायलट साथ चुनाव लड़ने पर सहमत, शेखावत बोले- रुको और देखो

Rajasthan Politics: राजस्थान (Rajasthan) में कांग्रेस (Congress) पार्टी के अंदर चल रहा संघर्ष विधानसभा चुनाव से पहले खत्म होता हुआ नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने सोमवार को नई दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के आवास पर कांग्रेस की एक महत्वपूर्ण बैठक में एकजुट होकर राज्य विधानसभा चुनाव लड़ने पर सहमति जाहिर की है। इसको लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने बयान जारी कर कहा कि सचिन पायलट और अशोक गहलोत की अंदरूनी कलह पर किसी भी तरह की कोई टिप्पणी नहीं देना चाहता हूं लेकिन इससे राजस्थान के विकास में बहुत अड़चने आई हैं।
शेखावत बोले- कानून व्यवस्था की स्थिति खराब
केंदीय मंत्री ने कहा कि इन दोनों नेताओं की आंतरिक कलह के चलते राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का ध्यान अपनी कुर्सी को बचाने पर है। इसकी वजह से राजस्थान में कानून व्यवस्था की स्थिति भी बेहद खराब है। राजस्थान विकास की दौड़ में काफी पीछे होता जा रहा है। साथ ही, उन्होंने कहा की राज्य की जनता ने सरकार को बदलने का निर्णय कर लिया है।
शेखावत ने कहा कि एक तरफ दिल्ली में दोनों नेताओं के बीच सुलह की कोशिश की जा रही थी। वहीं, दूसरी तरफ राजस्थान के सीकर में पार्टी के नेताओं के बीच आपसी टकराव की सूचना सामने आ रही थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में बेहद कलह है और सुलह की इस तरह की कोशिशे सफल नहीं हो पाएंगी। इससे पहले भी राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) ने सुलह के पहले भी काफी संदेश देने की कोशिश की थी, लेकिन इनका कोई नतीजा नहीं निकल पाया था। उन्होंने आगे कहा कि रुको और देखो, इस तरह की आंतरिक कलह दोबारा देखने को मिलेगी।
I don't want to comment on the infighting of Sachin Pilot and Ashok Gehlot. But this has caused a loss to the development and people of Rajasthan. Due to infighting, head of Rajasthan is focussed on saving his chair. As a result, the law and order situation in Rajasthan is poor.… pic.twitter.com/FQpCHlc2H5
— ANI (@ANI) May 30, 2023
Also Read: गहलोत सरकार के मंत्री ने Sachin Pilot को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले- जल्द ले फैसला, नहीं तो...
दोनो नेताओं ने साथ चुनाव लड़ने पर दी सहमति
राजस्थान (Rajasthan) कांग्रेस के दोनों दिग्गज नेता काफी लंबे समय के बाद पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की मौजूदगी में आमने-सामने मिले। यह बैठक राजस्थान कांग्रेस में विधानसभा चुनाव से महीनों पहले चल रही अंदरूनी कलह को दूर करने के लिए बुलाई गई थी। यह बैठक तकरीबन चार घंटे तक चली थी। इसमें राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट, मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी (Rahul Gandhi), एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल और राजस्थान के पार्टी नेता जितेंद्र सिंह ने भी हिस्सा लिया था। इस बैठक में नतीजा यह निकला की दोनों नेताओं ने विधानसभा चुनाव को साथ लड़ने का फैसला किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS