Rajasthan: PM Modi ने बताया लाल डायरी को Congress का काला कारनामा, CM गहलोत भड़के, बोले- पहले...

Rajasthan: PM Modi ने बताया लाल डायरी को Congress का काला कारनामा, CM गहलोत भड़के, बोले- पहले...
X
PM Modi In Sikar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजस्थान के सीकर में गहलोत सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि लाल डायरी में कांग्रेस सरकार (Congress Government) के काले कारनामों का रिकॉर्ड दर्ज है। इसके बाद सीएम अशोक गहलोत ने पीएम के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को आने वाले समय में लाल झंडा दिखाया जाएगा। यहां पढ़ें सीएम अशोक गहलोत का पीएम मोदी पर तंज...

PM Modi In Sikar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के दौरे पर हैं। राज्य के सीकर में उन्होंने एक रैली को संबोधित करते हुए अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की सरकार पर आक्रामक रूप से हमला बोला है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस लाल डायरी में कांग्रेस सरकार (Congress Government) के काले कारनामों का रिकॉर्ड है। लोग कह रहे हैं कि अगर लाल डायरी के पन्ने खोल दिए जाएं, तो कई महत्वपूर्ण मुद्दे सुलझ जाएंगे। इस लाल डायरी के जिक्र ने कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं को भी चुप करा दिया है। इसके बाद सीएम अशोक गहलोत ने भी पीएम के निशाने पर पलटवार किया है।

सीएम गहलोत का पलटवार

इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की लाल डायरी टिप्पणी पर पलटवार करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री मोदी को लाल झंडा दिखाया जाएगा। गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री पद की अपनी गरिमा होती है। लाल डायरी के मामले पर अशोक गहलोत ने कहा कि पीएम मोदी और उनकी पार्टी के नेता हमसे डरते हैं। उन्होंने राजेंद्र गुढ़ा (Rajendra Gudha) को बलि का बकरा बनाया है। साथ ही, उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी घबराकर बेबुनियाद आरोप लगा रही है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दावा किया कि पीएम मोदी का लाल डायरी वाला दावा मनगढ़ंत कहानी है। जिस लाल डायरी (Red Diary) का जिक्र पीएम मोदी के द्वारा किया जा रहा है, वैसी कोई भी डायरी नहीं है। देश में गैस की कीमतों के संदर्भ में गहलोत ने कहा कि पीएम मोदी को लाल सिलेंडर के बारे में बात करनी चाहिए। देश महंगाई की मार झेल रहा है।

Also Read: PM Modi In Sikar: पीएम मोदी का अशोक गहलोत सरकार पर हमला, लाल डायरी को लेकर घेरा

क्या है लाल डायरी का मामला

बीते रविवार को पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि उन्होंने राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मुसीबत से बचाया था, लेकिन खुद को समझाने का मौका दिए बिना उन्हें हटा दिया गया। मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने दावा किया था कि सीएम ने मुझसे बार-बार पूछा था कि क्या उन्होंने लाल डायरी जला दी है। अगर उसमें कुछ राज नहीं होते तो सीएम ऐसा नहीं करते।

Tags

Next Story