Rajasthan: बीजेपी में पीएम मोदी के खिलाफ हो सकती है बगावत, सीएम Ashok Gehlot का बड़ा बयान

Rajasthan: बीजेपी में पीएम मोदी के खिलाफ हो सकती है बगावत, सीएम Ashok Gehlot का बड़ा बयान
X
Ashok Gehlot on PM Modi: सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान के विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी में पीएम मोदी के खिलाफ बगावत हो सकती है। पढ़िये पूरी खबर...

Ashok Gehlot on PM Modi: राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत की सरकार में सियासी संकट बरकरार है। इसी बीच, उन्होंने पीएम मोदी (PM Modi) को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने आज मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) में पीएम के खिलाफ बगावत हो सकती है। उनकी पार्टी में उनका सम्मान कम हुआ है। हालांकि, यह बात किस आधार पर कही गई है, यह अभी साफ नहीं हो पाया है।

बीजेपी की बैठक में पीएम को नहीं मिलता सम्मान

अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा कि बीजेपी के किसी भी बड़े नेता से पूछ लीजिए कि उनकी पार्टी की बैठकों में किस तरह के हालात पैदा हो गए हैं। इससे पहले उनकी पार्टी मीटिंग में क्या हालात हुआ करते थे। पहले और अब में पीएम मोदी को लेकर हालात बदल गए हैं। उन्होंने कहा कि मैं पीएम मोदी को भी समझाना चाहूंगा कि आप ओबीसी समुदाय (OBC Community) से पीएम पद तक पहुंचे हो। कम से कम उस समुदाय का तो सम्मान रखिए। उन्होंने कहा कि जिस तरह की उनकी सोच है, उसके बाद अब उनकी पार्टी ही उनके खिलाफ हो गई है। यह ही धीरे-धीरे बगावत का रूप ले सकती है।

सीएम अशोक गहलोत ने पीएम मोदी पर वार करते हुए कहा कि आज देश में हिंसा का माहौल पैदा हो चुका है। संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। लोकतंत्र पर भी खतरा मंडरा रहा है। गहलोत ने कहा कि आईटी, ईडी और सीबीआई (CBI) का जिस तरह से उपयोग किया जा रहा है। उसे अब देश की जनता भी समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने संसद में केवल 2 मिनट मणिपुर (Manipur Violence) के मुद्दे का जिक्र किया। इस गंभीर मुद्दे पर आपको सही प्रकार से अपनी बात रखनी चाहिए थी।

कांग्रेस मुक्त भारत बनाने की बात करती है बीजेपी- गहलोत

गहलोत ने कहा कि बीजेपी के नेता कांग्रेस मुक्त भारत बनाने के लिए कहते हैं, लेकिन ऐसा संभव नहीं है। यह पार्टी कभी भी देश से समाप्त होने वाली नहीं है। देश के हर घर में कांग्रेस बस्ती है। उन्होंने कहा कि अब इनकी खुद की पार्टी की हालत खराब होने वाली है। बीजेपी में फूट पड़ चुकी है। यह पीएम के लिए चिंता करने की बात होनी चाहिए।

Tags

Next Story