सीएम अशोक गहलोत का शराब बंदी की अफवाहों को लेकर बड़ा बयान, बोले- गुजरात में प्रतिबंध के बावजूद ज्यादा खपत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शराब पर प्रतिबंध को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि गुजरात में गंभीर स्थिति को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। यहां प्रतिबंध के बावजूद सभी राज्यों में शराब की अधिकतम खपत होती है।
एएनआई से बातचीत के दौरान कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से शराब पर पाबंदी लगाने का समर्थन करता हूं लेकिन उस प्रतिबंध से क्या फायदा जब शराब घर घर में पी जा रही हो। हमने इससे पहले भी राज्य में शराब पर प्रतिबंध लगाया है लेकिन असफल रहे और प्रतिबंध हटा दिया गया।
Rajasthan CM Ashok Gehlot on liquor ban: This is the condition of Gandhi's Gujarat. There is no point of a ban until some stringent arrangements are put in place. (06.10) https://t.co/soKZX3YyMM
— ANI (@ANI) October 7, 2019
लेकिन वहीं गुजरात पर तंज कसते हुए कहा कि आजादी के बाद से गुजरात में शराब पर प्रतिबंध लगा है। लेकिन यहां शराब की खपत सबसे ज्यादा होती है। घर-घर में शराब पाई जाती है।
इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि प्रतिबंध सिर्फ अवैध शराब के लिए रास्ता देगा और ब्लैक में दरवाजे खुल जाएंगे। राज्य में प्रतिबंधित नहीं किया जा सकता है। साल 1977 प्रतिबंध लगा था।
राजस्थान में शराब बंदी की अफवाहों को खारिज करते हुए सीएन ने कहा कि शराब पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा, जब तक कि अवैध शराब को रोकने के लिए कड़े कदम नहीं उठाए जाएंगे। जब तक कुछ कड़े इंतजाम नहीं किए जाते हैं तब तक शराब बंदी का कोई मतलब नहीं बनता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS