भगवंत मान ने NITI Aayog की बैठक से किया किनारा, कह दी ये बड़ी बात

नीति आयोग (NITI Aayog) की बैठक 27 मई को होने वाली है, जिसकी अध्यक्षता देश के प्रधानमंत्री करते हैं। इसको लेकर विपक्षी दलों के कुछ मुख्यमंत्रियों (CM) ने अपने तेवर कड़े कर लिए हैं। पहले पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने इस बैठक में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया था। अब पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने भी इससे किनारा किया है। मान ने कहा कि केंद्र सरकार पंजाब की कई जन-कल्याणकारी योजनाओं में रोड़े अटका रही है और किसानों के मुद्दे पर भी अधिक ध्यान केंद्रित नहीं किया जा रहा है। ऐसे में वे इस बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के अलावा आप आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) भी नीति आयोग की इस बैठक में शामिल नहीं होंगे। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि भगवंत मान के अलावा राज्य का कोई प्रतिनिधि भी इस बैठक में भाग लेगा या नहीं।
ममता बनर्जी भी नहीं होंगी शामिल
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नीति आयोग (NITI Aayog) की इस मीटिंग में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव (K. Chandrashekar Rao) और कांग्रेस शासित राज्य के सीएम भी अनुपस्थित रहेंगे। बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का आरोप है कि इस मीटिंग में केवल भाषणबाजी की जाती है और घंटों तक बैठाकर रखा जाता है। साथ ही, कहा कि बोलने का भी अवसर नहीं दिया जाता है।
Also Read: नीति आयोग के नए CEO बनाए गए Ex IAS बीवीआर सुब्रमण्यम, जानें कौन हैं ये?
पीएम मोदी करेंगे नीति आयोग की बैठक की अध्यक्षता
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 27 मई को नीति आयोग की 8वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस मीटिंग में स्वास्थ्य, कौशल विकास, महिला सशक्तीकरण और बुनियादी ढांचे के विकास आदि मुद्दों पर चर्चा होगी ताकि भारत को 2047 तक विकसित देश बनाया जा सके। नीति आयोग की मीटिंग में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, केन्द्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल और केन्द्रीय मंत्री भी हिस्सा लेते रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS