सीएम बीएस येदियुरप्पा बोले- मेरा ध्यान कोविड-19 को नियंत्रित करने पर है केंद्रित, पद से हटाने के प्रयास पर दिया ये बयान

सीएम बीएस येदियुरप्पा बोले- मेरा ध्यान कोविड-19 को नियंत्रित करने पर है केंद्रित, पद से हटाने के प्रयास पर दिया ये बयान
X
सीएम बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि कोरोना वायरस की स्थिति से निपटना सभी मंत्रियों और विधायकों की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने गुरुवार को कहा है कि उनका ध्यान कोरोना वायरस नियंत्रित करने पर केंद्रित है। येदियुरप्पा का कहना है कि लोगों के हितों की रक्षा करना अभी उनकी प्राथमिकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाने की कोशिश करने वालों पर अप्रत्यक्ष रूप से हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि जो लोग दिल्ली गए थे वे जवाब लेकर वापस लौट आए हैं।

सीएम बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि कोरोना वायरस की स्थिति से निपटना सभी मंत्रियों और विधायकों की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। मैं केवल कोरोना वायरस को नियंत्रित करने पर ध्यान केंद्रीत कर रहा हूं। लोगों के हितों की रक्षा करना मेरी पहली प्राथमिकता है। सीएम का कहना है कि जो विधायक दिल्ली गए थे उन्हें हाई कमान ने उचित जवाब दिया और वापस भेज दिया। सीएम ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि जब लोग तनाव में हैं। कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौत की संख्या बढ़ रही है। इसलिए मंत्रियों, विधायकों और सभी की प्राथमिकता इसे काबू करने की होनी चाहिए।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते बुधवार को ऐसी अटकलें आने लगी थी कि सत्तारूढ़ भाजपा के भीतर येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद से हटाने की कोशिश की जा रही है। कुछ मंत्रियों और विधायकों ने पहली बार इस तरह के कदमों को खुले तौर पर स्वीकार किया है। ताकि कर्नाटक भाजपा के कद्दावर नेता को हटाने को लेकर दबाव बनाया जा सके।

देश में डरा रहा मौत का आंकड़ा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 2 लाख 11 हजार 275 नये मामले सामने आए हैं औऱ एक दिन में 3841 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ 73 लाख 67 हजार 935 हो गई है। जबकि देश में अब तक 3,15,263 लोगों की जान जा चुकी है। हालांकि, 2.46 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस के मात दे चुके हैं। जानकारी के अनुसार, देश में एक दिन में 2.83 लाख से ज्यादा लोगों ने कोरोनो वायरस को मात दी है। इसके अलाव अब देश में एक्टिव केसों की संख्या 24,15,761 रह गई है।

Tags

Next Story