लुधियाना ब्लास्ट केस: सीएम चन्नी ने राजनीतिक साजिश की जताई आशंका, केजरीवाल ने फिर किया ट्वीट

पंजाब (Punjab) में इन दिनों आगामी विधानसभा चुनाव से पहले माहौल बनाए जाने की खबरें सुर्खियों में हैं। लुधियाना (Ludhiana blast) के एक जिला कोर्ट में हुए बम धमाके के बाद आधी रात को सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (CM Charanjit Singh Channi) ने घटना स्थल का दौरा किया और अब उन्होंने इस मामले को लेकर राजनीतिक साजिश की आशंका जताई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि हमने ड्रग माफिया के खिलाफ जांच शुरू कर दी है, मोहाली कोर्ट में केस दर्ज हुआ और फिर लुधियाना कोर्ट में धमाका हुआ। मुझे लगता है कि इनके बीच एक लिंक हो सकता है। इसकी जांच की जा रही है।
कल लुधियाना में बम ब्लास्ट हुआ। लोग सदमे में हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री ने अभी प्रेस कॉन्फ़्रेन्स की। पंजाब के लोगों को उम्मीद थी कि CM ब्लास्ट पर कुछ बोलेंगे। पूरी PC में चन्नी साहिब ने ब्लास्ट पर एक शब्द नहीं बोला, बस मुझे खूब गालियाँ दीं
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 24, 2021
ऐसे कठिन समय भी ऐसी राजनीति?
वहीं अभी हाल ही में सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि कल लुधियाना में बम ब्लास्ट हुआ। लोग सदमे में हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री ने अभी प्रेस कॉन्फ़्रेन्स की। पंजाब के लोगों को उम्मीद थी कि सीएम ब्लास्ट पर कुछ बोलेंगे। पूरी पीसी में चन्नी साहिब ने ब्लास्ट पर एक शब्द नहीं बोला, बस मुझे खूब गालियां दीं। बीते गुरुवार को लुधियाना की जिला अदालत परिसर में दोपहर करीब साढ़े 12 बजे बम धमाका हुआ। इस मामले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। यह हादसा शौचालय में हुआ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS