लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट में घायल हुए लोगों से CM चरणजीत सिंह चन्नी ने की मुलाकात, कहा- दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा

लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट में घायल हुए लोगों से CM चरणजीत सिंह चन्नी ने की मुलाकात, कहा- दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा
X
पंजाब (Punjab) के लुधियाना के जिला अदालत परिसर में गुरुवार दोपहर को भीषण धमाका (Massive Blast) हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, विस्फोट में पांच लोग घायल हो गए।

पंजाब (Punjab) के लुधियाना के जिला अदालत परिसर में गुरुवार दोपहर को भीषण धमाका (Massive Blast) हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, विस्फोट में पांच लोग घायल हो गए। रिपोर्ट के मुताबिक यह संदिग्ध धमाका कोर्ट (Explosion Court) की तीसरी मंजिल पर हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कोर्ट परिसर पहुंची और जांच में जुट गयी है।

एनआईए (NIA) भी जांच के लिए पहुंच रही है। घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है। फिलहाल एनआईए की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। विस्फोट को देखते हुए कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय ने लुधियाना जिला न्यायालय परिसर में हुए विस्फोट पर पंजाब सरकार (Punjab Government) से रिपोर्ट मांगी है।

घटना की जानकारी मिलते ही पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवोजत सिंह सिद्धू (Navojat Singh Sidhu) मौके पर पहुंचे। सीएम चन्नी ने विस्फोट में घायल हुए लोगों से मुलाकात की। सीएम ने घायलों से मुलाकात के बाद कहा, जांच की जा रही है। कुछ लोग पंजाब में अशांति फैलाना चाहते हैं।

सरकार अलर्ट पर है। इस मामले में दोषी पाए जाने वालों को नहीं छोड़ा जाएगा। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 5 घायल हो गए। वही लुधियाना के पुलिस (Ludhiana Police) आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर फोरसिंह (Gurpreet Singh Bhullar) की टीम मौके पर नमूने एकत्र कर रही है। उन्होंने कहा कि फिलहाल कुछ भी कहना मुश्किल है, जांच की जा रही है। धमाके के बाद पुलिस ने पूरे पंजाब में हाई अलर्ट (High Alert) जारी कर दिया है। सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए हैं।

Tags

Next Story