सीएम एकनाथ शिंदे ने संजय राउत की गिरफ्तारी के बाद दी प्रतिक्रिया, बोले- हमें जेल में डालने का प्रयास किया, लेकिन ईडी के डर...

महाराष्ट्र (Maharashtra) में शिवसेना नेता संजय राउत के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) ने संजय राउत की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया दी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा है कि संजय राउत ने हमें जेल में डालने का भी प्रयास किया था।
सीएम एकनाथ शिंदे ने संजय राउत (Sanjay Raut) के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पत्रकारों से बातचीत के दौरान ये बयान दिया। सीएम फिलहाल महाराष्ट्र के दौरे पर हैं। सीएम शिंदे ने रविवार की रात को औरंगाबाद (Aurangabad) में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि संजय राउत खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के द्वारा की गई कार्रवाई पर अपनी राय दी। इस बारे में जांच चल रही है। जांच के अंत में जानकारी सामने आएगी।
बतचीत के दौरान एक जर्नलिस्ट ने एकनाथ शिंदे प्रश्न किया कि जब आप गुवाहटी में थे तो वह कई लोगों को जेल में डालने वाले थे। लेकिन एकनाथ शिंदे ने सवाल खत्म होने से पहले ही प्रतिक्रिया दे दी। शिंदे ने कहा कि उन्होंने हमें जेल में डालने के बारे में भी सोचा था। हमें भी बदनाम किया गया। ठीक है, हम इसके बारे में भूल गए।
ईडी के डर या दबाव की वजह से हमारे और बीजेपी के पास आने का नेक काम न करें
मैं उन सभी से पहले ही कह चुका हूं कि अगर दूसरा व्यक्ति आप पर आरोप लगाता है तो हम ऐसा नहीं करेंगे। हम उन्हें अपने काम के जरिए जवाब देंगे। एकनाथ शिंदे ने संजय राउत तंज कसते हुए कहा कि ईडी के डर या दबाव की वजह से हमारे और बीजेपी के पास आने का नेक काम न करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS