ED के समन से आगबबूला हुए CM सोरेन, गिरफ्तार करने की दी चुनौती, बोले- सिर छुपाने की नहीं मिलेगी जगह

ED के समन से आगबबूला हुए CM सोरेन, गिरफ्तार करने की दी चुनौती, बोले- सिर छुपाने की नहीं मिलेगी जगह
X
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध खनन मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वे हाजिर नहीं हुए। ईडी के समन के बाद से प्रदेश की सियासत गरमा गई है। पढ़िये दिनभर का हाल...

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) और अवैध खनन (Illegal Mining) मामले में पूछताछ के लिए समन जारी होने के बाद से सियासत (Politics) तेज हो गई है। सीएम सोरेन आज जहां पूछताछ के लिए ईडी (ED) ऑफिस में हाजिर नहीं हुए, वहीं उनके प्रति एकजुटता दिखाने के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha) के कार्याकर्ताओं ने रांची (Ranchi) में विरोध प्रदर्शन किया। इसके मद्देनजर ईडी और बीजेपी (BJP) कार्यालयों की सुरक्षा बढ़ानी पड़ी। उधर, हेमंत सोरेन ने बीजेपी और ईडी पर बड़ा हमला बोला है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने अपने आवास के बाहर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी हमेशा केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करती है। अगर मैंने गुनाह किया तो मुझे सीधा गिरफ्तार करो। उन्होंने कहा कि ईडी और बीजेपी के कार्यलयों की सुरक्षा बढ़ाई गई है। क्या उन्हें झारखंडियों से डर लगता है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अभी तक हमने कुछ भी नहीं किया है, लेकिन झारखंडी अपनी चीजों पर आ गए तो आपको सिर छुपाने की भी जगह नहीं मिलेगी।

वर्तमान सरकार को अस्थिर करने का प्रयास

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा एक आंदोलनकारी पार्टी है। इन लोगों ने हमेशा से यहां के आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों को बर्बाद करने का काम किया है। यह कभी नहीं चाहते कि आदिवासी, दलित, पिछड़े कभी आगे बढ़े। इन लोगों को आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों से चिढ़न होती है। उन्होंने कहा कि झारखंड में जब से गठबंधन की सरकार बनी, तब से इस सरकार को अस्थिर करने की साजिश शुरू हो गई थी। कई बार हमारे विरोधियों ने चालें भी चलीं, लेकिन उनको मुंह की खानी पड़ी। इस बार भी जीत हमें ही मिलेगी।

Tags

Next Story