कर्नाटक कांग्रेस का बजरंगी दांव, बजरंग दल बैन करने का वादा, भड़की BJP

कर्नाटक कांग्रेस का बजरंगी दांव, बजरंग दल बैन  करने का वादा, भड़की BJP
X
कांग्रेस पार्टी (Congress) ने आज कर्नाटक में पार्टी का घोषणा-पत्र जारी किया। इसके बाद इस पर राजनीति शुरू हो गई है। असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने कहा कि कांग्रेस कह रही है कि वह बजरंग दल पर बैन लगा देगी। वह इसकी तुलना पीएफआई (PFI) से कर रही है।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियां अलग-अलग चुनावी घोषणाएं कर रही हैं। बीते सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कर्नाटक में घोषणा-पत्र (Manifesto) जारी किया था। वहीं, आज कांग्रेस पार्टी (Congress) ने बेगलुरु में कर्नाटक के लोगों के लिए घोषणा-पत्र जारी किया है। इसके बाद भाजपा के नेता और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने कांग्रेस के घोषणा-पत्र पर उसे घेरा है।

CM हिमंत बिस्वा ने क्या कहा

कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) के लिए जारी घोषणा पत्र में कांग्रेस द्वारा कहा गया कि हम मानते हैं कि कानून और संविधान पवित्र हैं और बजरंग दल (Bajrang Dal), पीएफआई (PFI) जैसे संगठनों द्वारा या बहुसंख्यक या अल्पसंख्यक समुदायों के बीच नफरत को बढ़ावा देने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई करेंगे। इसी बयान पर घेरते हुए असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएफआई (PFI) पर केंद्र सरकार पहले ही बैन लगा चुकी है। सिद्धारमैया सरकार ने पीएफआई के मामले वापस लिए हैं। मुस्लिम समुदाय के लोगों को खुश करने के लिए वह कह रहे हैं कि वे बजरंग दल पर बैन लगा देंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का घोषणापत्र पीएफआई और कट्टरपंथी मुस्लिम संगठनों के घोषणापत्र की तरह दिखता है।

बीजेपी के घोषणा पत्र पर भी सीएम ने दी प्रतिक्रिया

बीजेपी (BJP) ने अपना घोषणा-पत्र बीते सोमवार को जारी किया था। हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने कहा कि कल के विजन डॉक्यूमेंट में कुछ ऐतिहासिक घोषणा करने के लिए मैं कर्नाटक भाजपा की तारीफ करता हूं। इस देश में समान नागरिक संहिता को लागू करने की घोषणा हो या समलैंगिक न्याय सुनिश्चित करने की बात हो, सभी को इसमें शामिल किया गया है। महिलाओं के लिए समान अधिकारों की बात भी घोषणा-पत्र में की गई है।

Also Read: Karnataka: कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, लोगों से किए ये चुनावी वायदे

डीके शिवकुमार ने बताया प्रगति वाला घोषणा-पत्र

कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार (DK Shiv Kumar) ने कांग्रेस के घोषणा-पत्र लॉन्च होने के बाद कहा कि हम कर्नाटक को वैश्विक बनाना चाहते हैं। हम प्रदेश को शांति, प्रगति और सकारात्मक दृष्टिकोण वाला बनाने के लिए प्रयासरत हैं।

Tags

Next Story