मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ममता सरकार को चेतावनी, चुकानी होगी बड़ी कीमत

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ममता सरकार को चेतावनी, चुकानी होगी बड़ी कीमत
X
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेताओं पर हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा है कि ममता सरकार बीजेपी की लोकप्रियता से डर गई है। इसलिए ऐसे कदम उठाए जा रहे हैं। ममता सरकार को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेताओं पर हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा है कि ममता सरकार बीजेपी की लोकप्रियता से डर गई है। इसलिए ऐसे कदम उठाए जा रहे हैं। ममता सरकार को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।

बर्दाश्त नहीं किया जाएगा हमला

जयराम ठाकुर ने कहा है कि देश में बीजेपी की बढ़ती लोकप्रियता विपक्षी पार्टियों को बर्दाश्त नहीं हो रही है। लेकिन बीजेपी नेताओं पर ऐसे हमले बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। ममता सरकार को वक्त आने पर इसकी बड़ी कीमत चुकानी होगी।

बिहार चुनाव के लिए दी शुभकामनाएं

जयराम ठाकुर में बिहार में एनडीए की जीत के लिए अपनी खुशी भी जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि बिहार की जनता ने एक बार फिर नीतीश कुमार के सुशासन पर मुहर लगाई है। इसके लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कड़ी मेहनत की थी। इस मामले में पीएम मोदी ने भी जेपी नड्डा की तारीफ की है।

इसके अलावा जयराम ठाकुर ने तेजस्वी यादव पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि हमें तो पहले ही पता था कि हारने के बाद चुनाव आयोग पर सवाल उठाने के सिवा उनके पास कोई और दूसरा विकल्प नहीं है। जयराम ठाकुर ने कहा कि विपक्ष अपनी नाकामी छुपाने के लिए उल्टे-सीधे सवाल उठा रहा है।

Tags

Next Story