गोवा में सीएम केजरीवाल का बड़ा ऐलान- नौकरी नहीं मिलने पर हर महीने देंगे 3 हजार रुपये का बेरोजगारी भत्ता, बताया इन 13 एजेंडा पर काम करेगी हमारी सरकार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Cm Arvin Kejriwal) ने रविवार को गोवा में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान सीएम केजरीवाल ने गोवा (Goa) की जनता से बड़े-बड़े चुनावी वादे किए हैं। सीएम ने बताया है कि यदि गोवा में हमरी सरकार बनी तो राज्य के प्रतिएक परिवार को 10 लाख रूपये का डायरेक्ट फायदा होगा।
सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि 14 फरवरी को चुनाव है और गोवा के लोग बहुत एक्साइटेड है उन्हें लग रहा है इस बार असली बदलाव आएगा। पहले जनता के पास ऑप्शन नहीं था, एक बार बीजेपी और एक बार कांग्रेस आ रही थी लोग इससे तंग आ चुके और अब वो बदलाव चाहते हैं।
सीएम ने कहा कि जब से गोवा आजाद हुआ है तब से लेकर आज तक, 15 साल बीजेपी का राज रहा। 15 साल एमजीपी का राज रहा और 25 साल कांग्रेस का राज रहा। तो आज गोवा की जो हालत है, उसके लिए ये सारी पार्टियां जिम्मेदार हैं। आज गोवा में यूथ की जो हालत है, आज गोवा में बेरोजगारी का जो आलम है, आज गोवा में जो इतना ज्य़ादा क्रप्शन है, उसके लिए ये सारी पार्टियां जिम्मेदार हैं। इसलिए आम आदमी पार्टी एक फ्रेश होप के रूप में सामने आई है।
सरकार के इन 13 एजेंडों पर काम करेगी
सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमने गोवा के लिए 13 एजेंडा तैयार किया है- गोवा में हम सबको रोजगार देंगे और जिनको नहीं मिलेगा उनको 3,000 महीना बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। हमारी सरकार बनने के 6 महीने में माइनिंग शुरू होगी। हम शिक्षा व्यवस्था ठीक करेंगे और सबको अच्छी स्वास्थ्य सुविधा दी जाएगी।
18 साल से अधिक आयु की महिलाओं को 1,000 रुपये दिए जाएंगे। खेती की समस्याओं को किसानों के साथ बैठकर समाधान निकाला जाएगा। पर्यटन क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित किया जाएगा। 24 घंटे फ्री में बिजली और पानी दिया जाएगा। सड़कें ठीक की जाएगी। भूमि अधिकार प्रदान कराएंगे। भ्रष्टाचार खत्म करेंगे और व्यवसाय को बढ़ावा देंगे।
To fulfill the dream of every Goan, AAP is ready with the vision plan for the progress of Goa | AAP National Convenor Shri @ArvindKejriwal Addressing an Important Press Conference | LIVE https://t.co/zH5V31hpmy
— AAP (@AamAadmiParty) January 16, 2022
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS