Coronavirus : ममता बनर्जी की मांग- एडवाइजरी समिति में शामिल हों, नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी

Coronavirus : ममता बनर्जी की मांग- एडवाइजरी समिति में शामिल हों, नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी
X
CM Mamta Banerjee : ममता बनर्जी ने राज्य में कोरोनावायरस की स्थिति (Coronavirus In West Bengal) को लेकर भी चर्चा की। ममता बनर्जी ने बताया कि दोपहर 12 बजे तक वेस्ट बंगाल में 61 कोरोनावायरस पॉजिटिव एक्टिव केस हैं, इसमें से 55 संक्रमित तो 7 परिवारों से है।

Coronavirus : वेस्ट बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Benerjee) ने केंद्र सरकार से कोरोनावायरस (Covid 19 Pandemic) को लेकर बन रही ग्लोबरल एडवाइजरी समिति (Global Advisory Committee) में नोबेल पुरुस्कार विजेता महान अर्धशास्त्री अभिजीत बनर्जी (Abhijit Banerjee) को शामिल किए जाने की मांग की है। ममता बनर्जी ने कहा कि लॉकडाउन (Lockdown In India) के चलते हमारे पास रेवेन्यू नहीं है। हमें नहीं पता ऐसे हालातों के साथ हम कब तक चल सकते हैं, हमें भविष्य के लिए सोचना ही पड़ेगा।

ममता बनर्जी ने राज्य में कोरोनावायरस की स्थिति (Coronavirus In West Bengal) को लेकर भी चर्चा की। ममता बनर्जी ने बताया कि दोपहर 12 बजे तक वेस्ट बंगाल में 61 कोरोनावायरस पॉजिटिव एक्टिव केस हैं, इसमें से 55 संक्रमित तो 7 परिवारों से है।

ममता बनर्जी बोली - केंद्र ने भेजी सिर्फ 3 हजार PPE

पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से उनके कल सिर्फ 3 हजार पीपीई (Personal Protective Equipment) किट भेजी गई, जबकि मैंने स्वयं 2 लाख 27 हजार पीपीई का बंदोबस्त किया है। भारत में कोरोना वायरस को लेकर स्थिति गंभीर होती जा रही है। पिछले एक हफ्ते में कोरोनावायरस से जुड़े केसों में लगातार बढ़ौतरी हो रही है।

खबरों के अनुसार भारत के लिए यह हफ्ता बहुत ही नाजुक होने वाला है, खबरों की माने तो भारत में कई जगहों पर कोरोनावायरस सांप्रदायिक (Coronavirus Community Spreading) तरीके से फैलने लगा है। हालांकि अगर भारत में लोग सावधानियां बरते तो इसे काफी हद तक रोका जा सकता है।

कोरोनावायरस रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing To Stop Covid 19) के साथ अधिक टेस्टिंग भी बहुत महत्वपूर्ण है। डॉक्टर्स भी लोगों से अपील कर रहे हैं कि अगर कोरोनावायरस से जुड़े लक्षण दिखें, तो घबराने की जरुरत नहीं है, बल्कि इसे लेकर जागरूक बनने की आवश्यकता है और समय पर टेस्ट की जरुरत है।

Tags

Next Story