सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी-शाह पर लगाया झूठ बोलने का आरोप, महिलाओं की सुरक्षा को लेकर दिया ये बयान

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी बयानबाजी जारी है। राजनीतिक दलों के नेता एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं। इसी क्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। साथ ही सीएम ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कोलकाता में सीएम ममता बनर्जी ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अमित शाह और नरेंद्र मोदी दो सिंडिकेट मंत्री हैं जो बंगाल आते हैं और झूठ बोलते हैं। मैं प्रधानमंत्री की कुर्सी का सम्मान करती हूं, लेकिन एक प्रधानमंत्री को झूठ बोलते देखना आश्चर्यजनक है।
सीएम ममता बनर्जी ने आगे कहा कि उनका कहना है कि बंगाल की महिलाएं असुरक्षित हैं। लेकिन अगर बंगाल असुरक्षित होता तो महिलाएं रात 12 बजे या सुबह तड़के 4 बजे तक कैसे घूम सकती हैं?
Amit Shah and Narendra Modi are two syndicate ministers who come to Bengal and lie. I respect the chair of a Prime Minister but it is surprising to see a Prime Minister lie: West Bengal CM Mamata Banerjee in Kolkata#WestBengalElections2021 pic.twitter.com/qMyYxdSt4s
— ANI (@ANI) March 8, 2021
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम ने आगे कहा कि बंगाल को बाहरी गुंडे नहीं चाहिए। केंद्र की मोदी सरकार गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाती है, कोविड-19 वैक्सीन को मोदी वैक्सीन कर दिया। देश में भाजपा शासित राज्यों गुजरात, उत्तर प्रदेश और बिहार में महिलाओं के खिलाफ अपराध तेजी से बढ़ा है। सीएम ने बताया कि गुजरात में महिलाओं के खिलाफ सबसे अधिक अत्याचार होता है। इसलिए हमें पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह नहीं चाहिए। चुनाव में बंगाल की जनता इन्हें सबक सिखाएगी।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे राजनीतिक दलों के नेताओं ने ताबड़तोड़ रैलियां करना शुरू कर दिया। चुनाव प्रचार के दौरान राजनीतिक दलों जनता को लुभाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, ताकि राज्य में सत्ता हासिल कर सकें।
गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने बीते दिनों पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। राज्य में पहले चरण का मतदान 27 मार्च, दूसरा 1 अप्रैल, तीसरा 6 अप्रैल, चौथा 10 अप्रैल, पांचवा 17 अप्रैल, छठा 22 अप्रैल, सातवां 26 अप्रैल और आठवें चरण के लिए मतदान 29 अप्रैल को होगा। वहीं चुनाव का परिणाम 2 मई को घोषित किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS