जलपाईगुड़ी में ममता बोलीं- मैं एक रॉयल बंगाल टाइगर हूं, भाजपा ने मुझे कूच बिहार नहीं जानें दिया

जलपाईगुड़ी में ममता बोलीं- मैं एक रॉयल बंगाल टाइगर हूं, भाजपा ने मुझे कूच बिहार नहीं जानें दिया
X
मैं एक रॉयल बंगाल टाइगर हूं। उन्होंने मुझे (कूच बिहार को) जाने नहीं दिया। मैंने उनसे सिलीगुड़ी में बैठे वीडियो कॉल पर (गोलीबारी की घटना में मृतक के परिवार वालों से) बात की।

पश्चिम बंगाल में चौथे चरण की वोटिंग के दौरान कूचबिहार में हुई हिंसा पर सियासी पारा चढ़ गया है। राजनीतिक दलों के नेता ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। इस क्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जलपाईगुड़ी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर निशाना साधा है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि वह (भाजपा शासित केंद्र) जानते हैं कि वे 4 चरणों (विधानसभा चुनावों) में हार गए हैं इसलिए अब वे बंदूकों का उपयोग कर रहे हैं। हम इन गोलियों का बदला मतपत्रों के रूप में देंगे।

सीएम ममता बनर्जी आगे कहा कि मैं एक रॉयल बंगाल टाइगर हूं। उन्होंने मुझे (कूच बिहार को) जाने नहीं दिया। मैंने उनसे सिलीगुड़ी में बैठे वीडियो कॉल पर (गोलीबारी की घटना में मृतक के परिवार वालों से) बात की।

कल कूचबिहार में हुई घटना पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि ये नरसंहार है। वो उनको पैर या शरीर के निचले हिस्से में गोली मार सकते थे लेकिन सब गोलियां उन्हें गर्दन या छाती में लगीं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम ममता ने की पीड़ितों से बात

बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सिलीगुड़ी में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक वीडियो कॉल के माध्यम से कूच बिहार में गोलीबारी की घटना में मारे गए लोगों के परिवारों से बात की। इस दौरान सीएम ने बताया कि मैं 14 अप्रैल को आपसे मिलने आऊंगी।

Tags

Next Story