सीएम ममता बनर्जी बोलीं- हमारे सीमावर्ती इलाके पूरी तरह से शांतिपूर्ण, बीएसएफ के इन्वॉल्वमेंट की नहीं है जरूरत

सीएम ममता बनर्जी बोलीं- हमारे सीमावर्ती इलाके पूरी तरह से शांतिपूर्ण, बीएसएफ के इन्वॉल्वमेंट की नहीं है जरूरत
X
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने आज कुर्सियांग में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि मैं सुरक्षाबलों का सम्मान करती हूं, लेकिन वो सुरक्षा के नाम पर लोगों का उत्पीड़न नहीं कर सकते।

केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र में की गई बढ़ोत्तरी का पंजाब और पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में विरोध जारी है। पंजाब के सीएम सिंह चन्नी ने इस मुद्दे को लेकर विधानसभा का सत्र बुलाने की बात कही है। वहीं सीएम ममता बनर्जी ने इस मुद्दे को लेकर आज बड़ा बयान दिया है।

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने आज कुर्सियांग में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि मैं सुरक्षाबलों का सम्मान करती हूं, लेकिन वो सुरक्षा के नाम पर लोगों का उत्पीड़न नहीं कर सकते। मैं पहले ही इस संबंध में केंद्र सरकार को पत्र लिख चुकी हूं, जिसमें मैंने सीमा सुरक्षाबल के अधिकार क्षेत्र में की गई वृ​द्धि का विरोध किया है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सीएम ममता बनर्जी ने आगे कहा कि हमारे सीमावर्ती इलाके पूरी तरह शांतिपूर्ण हैं, इसलिए हमें बीएसएफ के इन्वॉल्वमेंट की आवश्यकता नहीं है। मैंने पहाड़ के नेताओं से पहाड़े के लिए फाइनल प्लान बनाने की अपील की है। यह एक स्थाई राजनीतिक सॉल्यूशन होगा, जिसके बाद हम पंचायत चुनाव और गोरखा टेरिटोरियल एडमिनिस्ट्रेशन यानी जीटीए चुनाव के लिए आगे बढ़ेंगे। पहाड़ पर बाहरी लोग समस्या पैदा कर रहे हैं ना कि वहां के मूल निवासी।

Tags

Next Story