गोवा में सीएम ममता बनर्जी बीजेपी पर बरसी- जीएफपी के अध्यक्ष विजय सरदेसाई से की ये अपील

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) की अध्यक्ष ममता बनर्जी गोवा के दौरे पर हैं। आज सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने गोवा फॉरवर्ड पार्टी के अध्यक्ष विजय सरदेसाई (Goa Forward Party President Vijay Sardesai) से मुलाकात की। सीएम ममता ने भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) को हराने के लिए उनकी पार्टी से साथ आने को कहा है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा है कि आज गोवा फॉरवर्ड पार्टी के अध्यक्ष विजय सरदेसाई से मुलाकात हुई। हमने इस मामले पर चर्चा की कि आइए मिलकर चलकर भाजपा के खिलाफ लड़ें। इसलिए निर्णय करना उनका फैसला है। हम वोटों के बंटवारे से बचना चाहते हैं। इसलिए क्षेत्रीय दल चाहिए जो भाजपा के खिलाफ लड़ने के लिए एक साथ चल सकें।
Goa | Inflation is high. LPG, diesel-petrol prices have increased. Businesses affected due to GST, exports down but BJP is not serious to solve these issues. They said will bring 'Ache Din' but they are finishing this country: TMC chief Mamata Banerjee pic.twitter.com/4bdSHMQLaZ
— ANI (@ANI) October 30, 2021
इसके अलावा ममता बनर्जी ने कहा कि महंगाई ज्यादा है। रसोई गैस, डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं। जीएसटी से कारोबार प्रभावित, निर्यात घटा लेकिन भारतीय जनता पार्टी इन मुद्दों को हल करने के लिए गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा 'अच्छे दिन' लाएंगे लेकिन वे इस देश को खत्म कर रहे हैं।
वहीं, गोवा फॉरवर्ड पार्टी के अध्यक्ष विजय सरदेसाई ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी क्षेत्रीय गौरव की प्रतीक हैं, हम भी एक क्षेत्रीय दल हैं। हम उनके हालिया बयान का स्वागत करते हैं कि भाजपा के खिलाफ लड़ने के लिए समान विचारधारा वाले दलों को एक साथ आना चाहिए। मैं आज उनसे मिला और हम अपनी पार्टी में इस पर चर्चा करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS