मॉब लिंचिंग पर पीएम मोदी को 49 प्रसिद्ध हस्तियों ने लिखा पत्र, ममता बनर्जी समर्थन में उतरीं

मॉब लिंचिंग पर पीएम मोदी को 49 प्रसिद्ध हस्तियों ने लिखा पत्र, ममता बनर्जी समर्थन में उतरीं
X
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को खुला पत्र लिखने वाले 49 प्रसिद्ध हस्तियों पर बयान दिया है। सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि हर कोई जानता है देश में क्या चल रहा है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को खुला पत्र लिखने वाले 49 प्रसिद्ध हस्तियों पर बयान दिया है। सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि हर कोई जानता है देश में क्या चल रहा है। मैं सभी बुद्धिजीवियों का सम्मान करती हूं, मुझे लगता है कि उन्होंने जो कुछ भी लिखा है, वह लोगों द्वारा वास्तविक शिकायते हैं।

ममता बनर्जी ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि यह सही समय है कि उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है, कोई भी नागरिक किसी भी उद्देश्य के लिए प्रधानमंत्री को लिख पत्र लिखाकर अपनी बात कह सकता है।

बता दें कि देश में लगातार हो रहीं मॉब लिंचिंग की घटनाओं को लेकर फिल्‍म और अन्‍य जगत की 49 हस्तियों ने पीएम मोदी को खुला पत्र लिखा है। पीएम मोदी को लिखे पत्र में अपर्णा सेन, अनुराग कश्यप, रामचंद्र गुहा, अदूर गोपालकृष्णन, मणिरत्नम और श्‍याम बेनेगल जैसी हस्तियों के हस्ताक्षर हैं। इन सभी ने प्रधानमंत्री से ऐसे माहौल बनाने की मांग कि जिससे की ये घटनाएं रुकें।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story