CM ममता का केंद्र पर हमला, बोलीं- BJP मणिपुर जैसे बंगाल में कराना चाहती है दंगा

CM ममता का केंद्र पर हमला, बोलीं- BJP मणिपुर जैसे बंगाल में कराना चाहती है दंगा
X
पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सीएम ममता बनर्जी (CM Mamta Banerjee) ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग बंगाल में भी मणिपुर (Manipur) जैसे हालात करना चाहते हैं। बीजेपी ने दंगा कराने के लिए नेताओं को करोड़ों रुपये बांटे हैं।

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सीएम ममता बनर्जी (CM Maata Banerjee) ने मेदिनीपुर (Medinipur) के शालबनी में केंद्र पर जमकर हमला बोला है। इस दौरान सीएम ममता ने बीजेपी (BJP) पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग बंगाल में भी मणिपुर जैसे हालात बनाना चाहते हैं। बीजेपी के लोगों से बंगाल की सुख-शांति नहीं देखी जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लगातार मुझे डराने की कोशिश कर रही है, लेकिन मैं किसी से डरने वाली नहीं हूं। बीजेपी जितना चाहे पैंतरे आजमा ले, लेकिन हम झुकने वाले नहीं हैं। ममता ने आगे कहा कि बीजेपी वाले सिर्फ इतिहास, धर्म और नोट बदलना जानते हैं।

दंगा कराने के लिए करोड़ों रुपये खर्च

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम ममता ने कहा कि 6 महीने और इंतजार कर लीजिए, दिल्ली फिर से बदलने वाली है। जब दिल्ली बदलेगी हम लोगों को उनका हक दिलाने का काम करेंगे। बीजेपी के लोग बंगाल में कुड़मी और आदिवासी के बीच झगड़ा करवा रहे हैं। इसके लिए नेताओं को करोड़ों रुपये दिए गए हैं। यहां दंगा होगा, फिर आर्मी आएगी और गोली चलाएगी आप कुछ नहीं कर सकेंगे। सीएम ने कहा कि मणिपुर में दंगा हो रहा है, इसमें कई लोग मारे गए हैं, लेकिन बीजेपी के लोग आज तक देखने नहीं गए हैं। मणिपुर में रक्त बह रहा है, लेकिन कुछ लोग उत्साह मना रहे हैं। मैं मणिपुर जाना चाहती हूं, लेकिन हमें नहीं जाने दिया जा रहा है।

PM मोदी को हटाने के लिए लाइन में लगे हैं लोग

बता दें कि कल शुक्रवार यानी 26 मई की रात अभिषेक बनर्जी के जनसंपर्क अभियान के दौरान उनके काफिले पर हमला किया गया था। इस हमले में मंत्री बिरबाहा हांसदा की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसको लेकर ममता ने कहा कि मैं विश्वास करती हूं, ये काम कुड़मी भाई का नहीं है। यह अत्याचार बीजेपी का है। बीजेपी वालों ने आदिवासी महिला को हाथ लगाया है, अभिषेक बनर्जी पर हमला करने की कोशिश की गई है। वहीं, अभिषेक बनर्जी ने नोटबंदी को लेकर कहा कि लोग नोट बदलवाने के लिए लाइन में नहीं लगें हैं, बल्कि प्रधानमंत्री को हटाने के लिए लाइन में लगे हैं।

ये भी पढ़ें...Kejriwal को TMC का साथ, कांग्रेस ने किया किनारा, ममता बोलीं- BJP बदल सकती है देश का नाम और संविधान

Tags

Next Story