Mamata Banerjee का PM मोदी पर पलटवार, बोलीं- आप लोगों को मूर्ख नहीं बना सकते... पढ़ें पूरा मामला

Mamata Banerjee का PM मोदी पर पलटवार, बोलीं- आप लोगों को मूर्ख नहीं बना सकते... पढ़ें पूरा मामला
X
Mamata Attacks PM Modi: बंगाल पंचायत चुनाव में हुई हिंसा को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी की सरकार को टारगेट किया था। इसी के जवाब में सीएम ममता बनर्जी ने भी पलटवार करते हुए कहा कि आप लोगों को बार-बार मूर्ख नहीं बना सकते हो। पढ़ें ममता बनर्जी का पूरा बयान...

Mamata Attacks PM Modi: पश्चिम बंगाल में क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद को वर्चुअली संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (TMC) की आलोचना की और कहा कि बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान टीएमसी ने खूनी खेल खेला है और बीजेपी के उम्मीदवारों को धमकाया है। इसी मुद्दे पर टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने पीएम नरेंद्र मोदी पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि वह बिना किसी सबूत के आरोप लगा रहे हैं।

ममता बनर्जी ने पीएम के बयान पर किया पलटवार

पीएम मोदी (PM Modi) पर पलटवार करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि वह चाहते हैं कि आम लोगों को तकलीफों का सामना करना पड़े। प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार के मुद्दे नहीं उठा सकते क्योंकि आप और आपकी पार्टी पीएम केयर्स फंड, राफेल डील और नोटबंदी जैसे मुद्दों से खुद घिरे हुए हैं। ममता बनर्जी ने कहा कि आप लोगों को कभी-कभी मूर्ख बना सकते हैं, लेकिन हर वक्त ऐसा संभव नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आप अपने ही लोगों के खिलाफ कभी भी कोई एक्शन नहीं लेते हैं। वह महिलाओं पर और पहलवानों पर अत्याचार करते हैं।

V

Also Read: PM Modi ने मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्षी पार्टियों को घेरा, बंगाल चुनाव में खूनी खेल की साजिश

EC की नियुक्ति से सीजेआई को हटाने वाले बिल पर भी वार

सीएम ममता बनर्जी ने उस प्रस्तावित कानून को लेकर भी केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) पर निशाना साधा, जिसमें भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) को मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) और चुनाव आयुक्तों (EC) की नियुक्ति के पैनल से बाहर रखा गया है। उन्होंने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि भारतीय जनता पार्टी अराजकता के आगे झुक गयी है। इस हफ्ते की शुरुआत में राज्यसभा में पेश किए गए विधेयक का विरोध करते हुए बनर्जी ने कहा कि सीईसी की नियुक्ति के लिए 3 सदस्यीय पैनल में सीजेआई की भूमिका जरूरी है।

Tags

Next Story