सीएम ममता ने बुलाई विपक्षी दलों की बैठक, ओवैसी बोले- मुझे बुलाया जाता तो भी मैं नहीं जाता, इस वजह का दिया हवाला

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने राष्ट्रपति चुनाव (presidential election 2022) के मद्देनजर विपक्षी दलों की बैठक बुलाई गई है। ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) द्वारा बुलाई गई विपक्ष की बैठक पर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM Chief Asaduddin Owaisi) ने प्रतिक्रिया दी है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मुझे नहीं बुलाया गया है। यदि मुझे बुलाया जाता तो भी मैं नहीं जाता। इसकी वजह कांग्रेस है। हमें खरी खोटी सुनाने वाली टीएमसी बुलाती तो हम इसलिए नहीं जाते क्योंकि उन्होंने बैठक में कांग्रेस को बुलाया है।
दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशनल क्लब में बैठक बुलाई
जानकारी के लिए आपको बता दें कि सीएम ममता बनर्जी ने दिल्ली में विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में आम आदमी पार्टी शामिल नहीं होगी। रिपोर्ट के अनुसार, तेलंगाना राष्ट्र समिति भी बैठक में हिस्सा नहीं लेगी। जानकारी के लिए आपको बता दें कि विपक्षी दलों में से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार कौन होगा? इसको लेकर सीएम ममता बनर्जी ने आज देश की राजधानी दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशनल क्लब में बैठक बुलाई है।
कांग्रेस की ओर से ये नेता ले सकते हैं बैठक में हिस्सा
रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस समेत इस बैठक में 22 दलों की शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, जयराम रमेश और रणदीप सिंह सुरजेवाला कांग्रेस की ओर से बैठक में हिस्सा ले सकते हैं। वहीं एनसीपी चीफ शरद पवार ने विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार होने से इनकार किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS