BJP के खिलाफ चक्रव्यूह रचने में जुटे नीतीश कुमार, सीएम पटनायक से मिले

Nitish Kumar Meets Naveen Patnaik: आम चुनाव 2024 से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा के खिलाफ एक महागठबंधन बनाने के लिए समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों को एकजुट करने के मिशन पर नजर आ रहे हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने मंगलवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल के प्रमुख नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) से मुलाकात की। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मिशन 2024 (Nitish Kumar Mission 2024) को लेकर बड़े नेताओं से लगातार मुलाकात कर रहे हैं।
हालांकि, दोनों मुख्यमंत्रियों ने बैठक के बाद कहा कि कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई। मुलाकात के बाद ओडिशा सीएम नवीन पटनायक ने कहा, हम पुराने दोस्त हैं। किसी भी तरह के गठबंधन के बारे में कोई बात नहीं हुई। उन्होंने बताया कि बिहार सरकार को पुरी में बिहार भवन बनाने के लिए डेढ़ एकड़ जमीन मुफ्त देने के संबंध में चर्चा हुई। सीएम ओडिशा ने बताया कि जब से हमने वाजपेयी के मंत्रिमंडल में एक साथ काम किया है, तब से हम पुराने दोस्त और सहकर्मी थे। हमारी पुरानी दोस्ती है। हम कई साल पहले भी सहयोगी रहे हैं। बैठक के बारे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मैं पहले नवीन से मिलता था, लेकिन महामारी के कारण वह कुछ समय से ऐसा करने में असमर्थ था।
Ours is a known friendship and we were colleagues many years ago. No discussion was held on any alliances today. The land in Puri is being given free of cost to the Bihar govt to build a Bihar Bhawan there: Odisha CM Naveen Patnaik with Bihar CM Nitish Kumar in Bhubaneswar pic.twitter.com/nPZ3NPAE81
— ANI (@ANI) May 9, 2023
विपक्षी ताकतों को एक साथ लाने में जुटे सीएम नीतीश
ऐसा माना जाता है कि लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री विपक्षी नेताओं के सामने 'नीतीश फॉर्मूला' पेश कर रहे हैं, जिसमें भाजपा के खिलाफ प्रत्येक संसदीय सीट पर एक विपक्षी उम्मीदवार का सुझाव दिया गया है। इसी सिलसिले में सीएम नीतीश कुमार कल झारखंड के मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रमुख हेमंत सोरेन से मुलाकात करेंगे। वह गुरुवार को मुंबई में एनसीपी प्रमुख शरद पवार और शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे से भी मुलाकात करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नीतीश कुमार 18 मई को दिल्ली में सभी विपक्षी नेताओं की एक बड़ी बैठक की भी योजना बना रहे हैं।
विपक्षी नेताओं से लगातार मुलाकात कर रहे सीएम नीतीश कुमार
नीतीश कुमार ने बीते कुछ समय में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव, आप प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जैसे विपक्षी नेताओं के साथ संयुक्त विपक्षी मोर्चा बनाने की संभावना तलाशने के लिए चर्चा की है। बता दें कि सीएम नीतीश कुमार इससे पहले कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, सीएम ममता बनर्जी, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और तमाम लेफ्ट के नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS