Bihar Train Accident: नार्थ ईस्ट रेल हादसे पर CM नीतीश कुमार की केंद्र को नसीहत, बोले- जब हम रेल मंत्री...

Bihar Train Accident: नार्थ ईस्ट रेल हादसे पर CM नीतीश कुमार की केंद्र को नसीहत, बोले- जब हम रेल मंत्री...
X
Bihar Train Accident: बक्सर के रघुनाथपुर में बीती रात नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के हादसे का शिकार होने के बाद सीएम नीतीश कुमार की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। साथ ही, उन्होंने मुआवजे का भी ऐलान किया है।

Bihar Train Accident: बुधवार शाम बिहार के बक्सर जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। इस पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार का पहला बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि आपदा विभाग की तरफ से लगातार हादसे के वक्त से ही मॉनिटरिंग की जा रही है। इतना ही नहीं, अब रेल हादसे को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है।

सीएम नीतीश कुमार का केंद्र पर हमला

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार को देखना चाहिए कि लगातार इस तरह की घटनाएं क्यों हो रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम जब अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में थे तो हमने रेल हादसों को रोकने के लिए काफी काम किया था। आज केंद्र सरकार को इस बात को देखना चाहिए कि आखिरकार इस तरह की घटनाएं लगातार क्यों हो रही है। इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए प्रयास किए जाने चाहिए।

बिहार सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान

बिहार सरकार ने नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को चार-चार लाख रुपये की मुआवजा राशि देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना पर शोक व्यक्त किया और प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। बता दें कि रेलवे की तरफ से भी मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया गया है और घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

चार महीने बाद दूसरा रेल हादसा

यह घटना जून में ओडिशा के बालासोर जिले में एक दुखद ट्रिपल ट्रेन दुर्घटना के चार महीने से कुछ अधिक समय बाद हुई है। इस हादसे में 296 लोगों की जान चली गई थी। बता दें कि 20 जून 2023 को तीन ट्रेनें कोरोमंडल एक्सप्रेस, एक मालगाड़ी और एसएमवीटी बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस आपस में टकरा गईं। इसके बाद, 176 लोगों को गंभीर चोटें आई और 451 लोगों को मामूली चोटें आईं थी।

Tags

Next Story