बिहार में नीतीश कुमार के काफिले पर हुआ हमला, पथराव के दौरान गाड़ियों के शीशे टूटे

बिहार में नीतीश कुमार के काफिले पर हुआ हमला, पथराव के दौरान गाड़ियों के शीशे टूटे
X
बिहार (Bihar) के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के काफिले पर हमला की सूचना मिली है। राहत की खबर ये है कि इस काफिले में सीएम नहीं थे।

बिहार (Bihar) के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के काफिले पर हमला की सूचना मिली है। राहत की खबर ये है कि इस काफिले में सीएम नहीं थे। लेकिन पथराव से गाड़ी के शीशे टूट गए। हमले के बीच कारकेड में सीएम नहीं मौजूद थे। यह घटना पटना के सोहगी गांव (Sohgi Village) की बताई जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के सोहगी मोड़ के पास है। घटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वाहनों के काफिले में शामिल कुछ कारों के शीशे टूट गए हैं। काफिले में चल रहे वाहन सोमवार को गया में होने वाले सीएम के कार्यक्रम में जा रहे थे।

मिली जानकारी के अनुसार, गांव के पास पिछले दिनों एक लड़का लापता था। जहां काफिले में चल रहे वाहनों पर पथराव किया गया। जांच के बाद आज उसी लड़के का शव मिला। जिसके बाद परिजनों ने शव को लेकर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। इलाके के लोगों में गुस्सा है। जिसकी वजह से सड़क पर लोगों ने पथरबाजी कर दी।

ऐसा पहली बार नहीं है, इससे पहले भी बिहार में सीएम नीतीश कुमार के काफीले को निशाना बनाया जा चुका है। साल 2018 में बक्सर जिले में समीक्षा यात्रा के दौरान नीतीश के काफिले पर पथराव किया गया था. हालांकि, सीएम को तब सुरक्षित बचा लिया गया था लेकिन कुछ सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे और कुछ वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए थे। सोमवार को गया में रुकेंगे और सूखे और रबर बांध के निरीक्षण को लेकर बैठक होनी है।

Tags

Next Story