अरुणाचल में जेडीयू के 6 विधायकों ने थामा बीजेपी का दामन, सीएम नीतीश कुमार ने ये प्रतिक्रिया

अरुणाचल प्रदेश में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के 6 विधायक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए हैं। जिस कारण जनता दल यूनाइटेड को बड़ा झटका लगाय है। इस मामले पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम नीतीश कुमार से पत्रकारों ने सवाल किया कि अरुणाचल प्रदेश में आपके 6 विधायक भारतीय जनता पार्टी में चले गए हैं। इसे आप किस रूप में देखते हैं। इसमें क्या आपकी सहमति थी।
इस सावाल के जवाब में सीएम नीतीश कुमार ने मुस्कुराते हुए कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है, अभी हम लोगों की मीटिंग है, कॉन्फ्रेंस है, वो अलग हो गया है। इतना प्रतिक्रिया देकर नीतीश कुमार आगे बढ़ गए। यानी आप कह सकते हैं, उन्होंने एक तरह से इस मामले को टाल दिया।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि बिहार के चुनावी गठबंधन में हमेशा छोटे भाई की भूमिका में रहने वाली जेडीयू की सहयोगी भाजपा ने इस बार के चुनाव में जेडीयू से अधिक सीटों पर कब्जा जमाया है। जिस कार जेडीयू का कद पहले ही छोटा हो गया।
आज भाजपा ने जेडीयू को बड़ा झटका देते हुए अरुणाचल प्रदेश में उसके 6 विधायकों को अपने साथ मिला लिया है। बता दें कि सीएम नीतीश की पार्टी के अरुणाचल प्रदेश में सात विधायक जीतकर आए थे जो सरकार का समर्थन कर रहे थे।
बताते चले कि अरुणाचल प्रदेश से जेडीयू विधायकों के भाजपा में शामिल होने की न्यूज ऐसे समय पर आई है जब 26 दिसंबर से पटना में जेडीयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक होने वाली हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS