WCDM: प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के उपायों पर उत्तराखंड में मंथन शुरू, अमिताभ बच्चन ने सीएम धामी को दी शुभकामनाएं

WCDM: प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के उपायों पर उत्तराखंड में मंथन शुरू, अमिताभ बच्चन ने सीएम धामी को दी शुभकामनाएं
X
WCDM: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने छठे विश्व आपदा प्रबंधन सम्मेलन का शुभारम्भ किया। यह सम्मेलन चार दिनों तक चलेगा और इसमें कई विदेशी वक्ता अपनी बात रखेंगे।

World Disaster Management Conference: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चार दिवसीय 6वीं विश्व आपदा प्रबंधन अंतरराष्ट्रीय कांग्रेस सम्मेलन (WCDM) का मंगलवार को ग्राफिक एरा में शुभारम्भ किया। विश्व आपदा प्रबंधन सम्मेलन चार दिन चलेगा। चार दिवसीय सेमिनार में कुल 70 सेशन में इंटरनेशनल और नेशनल लेवल के वक्ता अपनी बात रखेंगे। साथ ही, सीएम धामी ने पीएम मोदी के अनुभवों पर आधारित एक पुस्तक का विमोचन भी किया। उन्होंने कहा कि सिलक्यारा टनल हादसे ने हमें पहाड़ी राज्य में चलाए जाने वाले रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर सतर्क किया है। उन्होंने दावा किया कि यह रेस्क्यू ऑपरेशन जल्द पूरा होगा और सुरंग में फंसे सभी 41 श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लेंगे।

छठे डब्ल्यूसीडीएम के प्रमुख उद्देश्यों पर बोलते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आपदा प्रबंधन पर छठे विश्व कांग्रेस का उद्देश्य हिमालय पर ध्यान केंद्रित करने के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन और आपदा लचीलेपन की चुनौतियों पर चर्चा करना और उनका हल करना है। उन्होंने कहा कि भविष्य में उत्तराखंड में जलवायु अनुकूल के रूप में विकसित करने की क्षमता है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि यह आयोजन 8 व 9 दिसंबर को देहरादून में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के लिए बेहद खास होगा और देश विदेश में इससे उत्तराखंड की अच्छी छवि बनेगी।

अमिताभ बच्चन ने सीएम को दी शुभकामनाएं

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने इस सम्मेलन को बहुत जरूरी बताते हुए इसकी सफलता के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उत्तराखंड के लोगों को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। इस सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन और आपदा जोखिम, डिजास्टर रिस्क रिडक्शन एंड रेसिलिएंस, अर्लीवार्निंग सिस्टम एंड प्रिपेरडनेस, रिस्पॉंस, रिकवरी और आपदा के बाद किए जाने वाले पुनर्वास व पुनर्निर्माण कार्यों पर चर्चा की जाएगी। इस सम्मेलन को उत्तराखंड को विश्व पटल पर स्थापित करने की एक बड़ी पहल के रूप में देखा जा रहा है। सम्मेलन में लद्दाख और अंडमान निकोबार के लेफ्टिनेंट गवर्नर भी शिरकत करेंगे।

विदेशी मेहमान करेंगे ऋषिकेश में गंगा आरती

इसमें डेलिगेट्स भी हिस्सा लेंगे। चार दिवसीय आयोजन में शुरुआत के दो दिनों में शाम के समय सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। इसके अतिरिक्त विदेशी मेहमानों को गंगा आरती हेतु ऋषिकेश भी ले जाया जाएगा। इस मौके पर मुख्य सचिव एसएस संधू, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, आपदा प्रबंधन सचिव डॉ रंजीत सिन्हा, डॉ दुर्गेश पंत, पर्यावरणविद डॉ अनिल प्रकाश जोशी, कमल घनशाला सहित अन्य मौजूद रहे।

Tags

Next Story