Uttarakhand : त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपा, ये दो नाम सीएम रेस में आगे

उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत (Uttarakhand Chief Minister Trivendra Singh Rawat) ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राजभवन में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य (Governor Baby Rani Maurya) से मुलाकात की और अपना इस्तीफा सौंप दिया। मुख्यमंत्री के पद की गद्दी छिनने के सवाल पर त्रिवेंद्र ने कहा इसके जवाब के लिये आपको दिल्ली जाना पड़ेगा। त्रिवेंद्र रावत के कार्यकाल के 4 साल पूरे होने में 9 दिन पहले ही उनसे ये गद्दी छीन ली गई है।
उत्तराखंड की राजनीति में उठा-पठक के बीच दो नाम चर्चा में है जो मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। ये दो नाम हैं अनिल बलूनी और धन सिंह रावत। अटकलें सतपाल महाराज को लेकर भी हैं। हालांकि, सीएम की कुर्सी पर कौन बैठेगा, यह कल साफ हो जाएगा।
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जनता का किया धन्यवाद
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद उत्तराखंड के लोगों को चार साल तक सेवा करने का एक सुनहरा अवसर देने के लिए धन्यवाद। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे ऐसा अवसर मिलेगा। पार्टी ने अब फैसला किया है कि सीएम के रूप में सेवा करने का अवसर किसी और को दिया जाना चाहिए। जिसके बाद मैंने आज अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया।
कल होगी विधायक दल की बैठक
मीडिया ने रावत से उनके इस्तीफे के पीछे का कारण पूछा तो उन्होंने जवाब दिया कि ये पार्टी का निर्णय है। रावत ने कहा कि बीजेपी विधायक दल की बैठक बुधवार सुबह 10 बजे पार्टी कार्यालय में होने वाली है। जिसमें नए सीएम का ऐलान भी हो सकता है।
इससे पहले सोमवार को रावत ने दिल्ली में केंद्रीय भाजपा नेताओं से मुलाकात की थी और कहा था कि पार्टी राज्य में राजनीतिक बदलावों पर काम कर रही है। राज्य के दो वरिष्ठ नेता अजय भट्ट और अनिल बलूनी को सामने ला सकती है। त्रिवेंद्र सिंह रावत की जगह लेने के लिए धन सिंह रावत सबसे आगे हैं। रिपोर्टों में कहा गया है कि पार्टी एक उप-मुख्यमंत्री भी ला सकती है, जो कुमाऊं क्षेत्र से होंगे। पुष्कर सिंह धामी के उप-मुख्यमंत्री बनने की संभावना है।
केंद्रीय भाजपा नेतृत्व ने हाल ही में मुख्यमंत्री के खिलाफ असंतोष की खबरों के बीच राज्य में पार्टी के मुख्य समूह से प्रतिक्रिया लेने के लिए दो पर्यवेक्षकों उपाध्यक्ष रमन सिंह और महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम को उत्तराखंड भेजा था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS