सीएम उद्धव बोले- मेरे अभी भी पीएम मोदी से संबंध, राज ठाकरे पर कसा तंज

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे (CM Uddhav) ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान बालासाहेब ठाकरे और आडवाणी का एक किस्सा शेयर कर पीएम मोदी (PM Modi) से अपने संबंधों के बारे में बताया इतना ही नहीं इस दौरान भाई राज ठाकरे पर भी जमकर निशाना साधा। महाराष्ट्र की राजनीति में लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा का मुद्दा जोरों पर है और सीएम ने इसपर भी अपनी बात रखी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उद्धव ठाकरे ने इंटरव्यू के दौरान एक किस्सा साझा किया। और कहा कि कैसे दिवंगत बाल ठाकरे ने गुजरात में गोधरा दंगों के बाद तत्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी का समर्थन किया था। उन्होंने कहा कि दंगों के बाद 'मोदी हटाओ' अभियान चला। आडवाणी एक रैली के लिए मुंबई आए और बालासाहेब से पूछा कि क्या मोदी को हटा देना चाहिए।
तब बालासाहेब ने कहा था कि उसे मत छुओ। मोदी गया से गुजरात गया। मोदी को पीएम के तौर पर पेश नहीं किया गया। लेकिन हमने हिंदुत्व का समर्थन किया। वहीं इसी दौरान उन्होंने कहा कि मेरे अभी भी मोदी से संबंध हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि गठबंधन होगा। उन्होंने राज ठाकरे पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि अस्तित्व बचाने के लिए ड्रामा हो रहा है। मैंने अपनी आंखों से देखा है कि आपने समय-समय पर बालासाहेब को कैसे धोखा दिया, वह भोले थे।
ठाकरे ने शिवसेना के हिंदुत्व रुख के बारे में कहा कि मनसे ने मस्जिदों में लाउडस्पीकर के मुद्दे उठाए और उसके बाद हनुमान चालीसा के पाठ को लेकर विवाद हुआ। ठाकरे ने भाजपा के नेतृत्व वाले केंद्र द्वारा केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के बारे में भी बात की और सुझाव दिया कि सीबीआई और ईडी जैसी एजेंसियों को जल्द ही बंगाल जैसे महाराष्ट्र में प्रतिरोध का सामना करना पड़ेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS