महाराष्ट्र में कोरोना महासंकट के बीच सीएम उद्धव बोले- राज्य में लोगों पर ज्यादा सख्त पाबंदी की जरूरत नहीं, सभी करें नियमों का पालन

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज रात साढे 8 बजे जनता को संबोधित किया। सीएम ने इस दौरान जनता से नियमों का पालन करने के लिए कहा। वहीं कोरोना योद्धा को याद किया।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि इससे कड़े प्रतिबंध लगाने का समय नहीं है। सभी नागरिकों को इस तरह से सहयोग जारी रखना चाहिए। राज्य के लिए बलिदान देने वाले सभी नायकों को शुभकामनाएं दी। साथ ही मजदूर दिवस की भी शुभकामनाएं दीं। सीएम ने कहा कि महाराष्ट्र में वर्तमान में 5500 कोविड केंद्र हैं, 600 टेस्टिंग केंद्र हैं, 4 लाख बिस्तर और 11 हजार 713 वेंटिलेटर बेड हैं। सीएम ने आगे कहा कि हम प्रतिबंध और लॉकडाउन के कारण कोविड-19 के प्रसार को समाहित किए हुए हैं। हमारा अनुमान था कि 10 लाख लोग सक्रिय हो सकते हैं। लेकिन अब यहां 7 लाख मामले एक्टिव हैं।
#Live मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे यांचे जनतेला संबोधन https://t.co/BbezIOkLKT
— Saamana (@SaamanaOnline) April 30, 2021
महाराष्ट्र सरकार ने बढ़ाई पाबंदियां
जानकारी के लिए बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते कदमों को देखते हुए लॉकडाउन को 15 मई तक के लिए बढ़ा दिया है। इस बीमारी को रोकने के लिए लगातार सरकार कड़ी पाबंदियां लगा रही हैं। लेकिन उसके बाद भी लगातार मामले बढ़ रहे हैं।
मोदी कैबिनेट की बैठक
वहीं कैबिनेट बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि सरकार के सभी हथियार एकजुट होकर और तेजी के साथ काम कर रहे हैं ताकि स्थिति का मुकाबला किया जा सके। उन्होंने मंत्रियों से कहा कि वे अपने संबंधित क्षेत्रों के लोगों के साथ लगातार संपर्क में रहें, उनकी मदद करें और फिर उनका फीडबैक लें।
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा केस
महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 66,159 नए मामले दर्ज किए गए। जबकि राज्य में कोरोना की वजह से 771 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में कुल संक्रमित मामले 45,39,553 हो गए हैं और एक्टिव मामलों की संख्या 6,70,301 हो गई है। जबकि देश के ताजा हालातों की बात करें तो बीते 24 घंटों में कोरोना के 3,86 ,654 नये केस सामने आए हैं और 3501 मरीजों की मौत हो चुकी है। देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,87,54,984 हो गई है। अब तक मौत का आकड़ा 2 लाख के पार हो गया है। वहीं एक्टिव मामलों की संख्या 31,64,825 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,53,73,765 हो गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS