एमएलसी के लिए सीएम उद्धव ठाकरे के नाम की सिफारिश, कैबिनेट बैठक में लिया गया फैसला

एमएलसी के लिए सीएम उद्धव ठाकरे के नाम की सिफारिश, कैबिनेट बैठक में लिया गया फैसला
X
महाराष्ट्र (Maharashtra) सीएम उद्धव ठाकरे को एमएलसी (MLC) पद पर नियुक्त करने के लिए राज्यपाल से सिफारिश की गई। यह फैसला महाराष्ट्र सरकार की कैबिनेट बैठक में लिया गया।

महाराष्ट्र (Maharashtra) में एमएलसी पदों की नियुक्ति के बीच कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना के प्रकोप को देखते हुए महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) को एमएलसी (MLC) नियुक्त करने के लिए राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से सिफारिश की गई है। यह फैसला गुरुवार को हुए महाराष्ट्र सरकार की कैबिनेट बैठक (Cabinet meeting) में ली गई।

दरअसल कोरोना संक्रमण के चलते विधान परिषद के चुनाव को स्थगित कर दिया गया है। इसके चलते कैबिनेट बैठक में सीएम उद्धव ठाकरे को एमएलसी नियुक्त करने का प्रस्ताव पारित किया गया है। महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि राज्यपाल द्वारा अनुशंसित 2 एमएलसी पद खाली है।

इसमें से एक पद पर सीएम उद्धव ठाकरे के नाम की सिफारिश की गई। यह फैसला आज की कैबिनेट बैठक में लिया गया। चूंकि COVID19 के कारण MLC चुनाव नहीं हो सकते हैं। इसलिए संवैधानिक संकट से बचने के लिए यह किया जा रहा है। बता दें कि सीएम उद्धव ठाकरे वर्तमान में विधानसभा के सदस्य नहीं हैं।

उन्हें सीएम पद पर बने रहने के लिए 6 महीने भीतर विधानसभा या विधान परिषद का सदस्य बनना जरूरी है। उन्होनें नंवबर में सीएम की कुर्सी को ग्रहण किया था। इस दौरान अगर किसी भी सदन के सदस्य नहीं पाते हैं, तो उन्हें इस्तीफा देना पड़ सकता है।

Tags

Next Story