सीएम उद्धव ठाकरे बोले- शिवसेना ने भाजपा के साथ रहकर 25 वर्ष बर्बाद कर दिए, ये भी लगाया आरोप

महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर राजनीतिक सुविधा के अनुसार हिंदुत्व का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। साथ ही महाराष्ट्र सीएम (Maharashtra CM) ने कहा कि उनकी पार्टी शिवसेना राज्य के बाहर अपना प्रसार करने की कोशिश करेगी और उसका टारगेट राष्ट्रीय भूमिका हासिल करने का है।
सीएम ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सिकुड़ गया है। क्योंकि एनडीए से अकाली दल और शिवसेना जैसे पुराने सहयोगी पहले ही उससे बाहर निकल गये हैं। बता दें की सीएम उद्धव ठाकरे ने यह बयान अपने पिता बाल ठाकरे की 96 वीं जयंती पर शिवसैनिकों को डिजिटल माध्यम से संबोधित करते दिया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि शिवसेना ने भारतीय जनता पार्टी के साथ गठजोड़ किया इसलिए क्या था क्योंकि वह हिंदुत्व के लिए सत्ता चाहती थी। शिवसेना पार्टी ने कभी भी सत्ता की खातिर हिंदुत्व का इस्तेमाल नहीं किया है। शिवसेना ने हिंदुत्व को नहीं बल्कि भाजपा को छोड़ दिया है। मैं मानता हूं कि भाजपा का अवसरवादी हिंदुत्व बस सत्ता के लिए है।
इसके अलावा सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवसेना ने भाजपा के साथ गठबंधन में जो 25 साल निकाले वह बर्बाद चले गए हैं। सीएम ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ हाथ मिलाने को सही ठहराते हुए कहा कि हमने भाजपा को उसकी राष्ट्रीय महत्वाकांक्षा पूरी करने के लिए दिल खोलकर साथ दिया।
हमारे बीच समझ यह थी कि वह राष्ट्रीय स्तर पर जाएगी और हम महाराष्ट्र में आगे रहेंगे। लेकिन हमारे साथ धोखा किया गया और हमें हमारे ही घर में मिटाने का प्रायस किया गया। इसलिए हमने पलटवार किया। जानकारी के लिए आपको बता दें कि शिवसेना ने साल 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी से अलग हो चुकी है और उसने एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर राज्य में महा विकास अघाड़ी सरकार बना ली थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS