नागरिकता कानून सावरकर के विचारों के खिलाफ, हमारी सरकार CMP के आधार पर चल रही : उद्धव ठाकरे

नागरिकता कानून सावरकर के विचारों के खिलाफ, हमारी सरकार CMP के आधार पर चल रही : उद्धव ठाकरे
X
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का कहना है कि पहले देखते हैं कि नागरिकता संशोधन कानून 2019 पर अदालत क्या फैसला देती है। उसके बाद हम अपना रुख साफ करेंगे।

शिवसेना चीफ और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को नागपुर में नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 (Citizenship Amendment Act 2019) पर बयान दिया है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का कहना है कि पहले देखते हैं कि नागरिकता संशोधन कानून 2019 पर अदालत क्या फैसला देती है। उसके बाद हम अपना रुख साफ करेंगे।

उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि हमारी सरकार (शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन) कॉमन मिनिमम प्रोग्राम (सीएमपी) के आधार पर काम कर रही है, न कि विचारधारा के आधार पर। वील सावरकर पर हमारा रुख पहले जैसा है। उन्होंने यह भी कहा कि नागरिकता कानून वीर सावरकर के विचारों के खिलाफ है।

कृपया वीर सावरकर का अपमान न करें

बता दें कि राहुल गांधी ने शनिवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित कांग्रेस की भारत बचाओ रैली में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। राहलु गांधी ने इस दौरान रेप इन इंडिया वाले बयान पर कहा कि मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं, राहुल गांधी है। मैं सच्चाई के लिए कभी माफी नहीं मांगूंगा।

भाजपा के नातओं के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा था कि हम महात्मा गांधी और पंडित नेहरू दोनों का सम्मान करते हैं। कृपया वीर सावरकर का अपमान न करें। बुद्धिमान लोगों को अधिक कुछ भी बताने की आवश्यकता नहीं है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story