महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे की चेतावनी, राज्य में फिर से लागू कर सकते हैं लॉकडाउन

महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे की चेतावनी, राज्य में फिर से लागू कर सकते हैं लॉकडाउन
X
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख के करीब नजदीक पहुंच गई है। राज्य में आज 3254 नए मामले सामने आये हैं जबकि 149 लोगों की मौत हो गई है।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार की तमाम कोशिशें भी इस घातक संक्रमण को काबू करने में अब तक नाकाफी साबित होती दिखाई दे रही हैं। लॉकडाउन में छूट दिए जाने के बाद मुंबई समेत बड़े शहरों में अधिक भीड़ देखने को मिल रही है। साथ ही लोग सामाजिक दूरी का भी पालन नहीं कर रहे हैं।

इससे चिंतित सीएम उद्धव ठाकरे ने चेतावनी दी है कि यदि नियमों का पालन नहीं किया गया तो दी हुई छूट वापस ले ली जाएगी और फिर से लॉकडाउन किया जा सकता है। जानकार की लिए आपको बता दें कि देश में लॉकडाउन 5.0 के तहत अनलॉक 1.0 के तहत काफी हद तक महाराष्ट्र में कुछ शर्तों के साथ छूट दी गई है।

महाराष्ट्र में आज 3254 नए मामले सामने आये

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख के करीब नजदीक पहुंच गई है। राज्य में आज 3254 नए मामले सामने आये हैं जबकि 149 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 1879 लोग आज ठीक हो गए हैं। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 94,041 हो गई है, जिनमें 44,517 ठीक और 3438 मौतें शामिल हैं।

Tags

Next Story