COVID-19: सीएम उद्धव ठाकरे बोले, हमारे पास घर पर रहने के अलावा कोई विकल्प नहीं

COVID-19: सीएम उद्धव ठाकरे बोले, हमारे पास घर पर रहने के अलावा कोई विकल्प नहीं
X
महाराष्ट्र की सत्ता का एक महत्वपूर्ण केंद्र मातोश्री भी अब कोरोना वायरस की चपेट में आ गया है। जिस कारण यहां पर खलबली मच गई है।

भारत के महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की वैसे हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। इस स्थिति के मद्देनजर बुधवार को महाराष्ट्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने बताया की किस तरह से हम को कोविड19 को हरा सकते हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं समझ सकता हूं लोगों को घर पर रहकर विभिन्न प्रकार की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लोग घर में रहकर बोर हो रहे हैं। लेकिन कोविड 19 को हटाने के लिए घर पर रहने के लिए घर पर रहने के अलावा हमारे पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है।



मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर तक पहुंचा कोरोना वायरस

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र की सत्ता का एक महत्वपूर्ण केंद्र मातोश्री भी अब कोरोना वायरस की चपेट में आ गया है। जिस कारण यहां पर खलबली मच गई है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1000 के पार हो गई है। राज्य में अब तक कोरोना वायरस की वजह से 64 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

Tags

  • 1
  • 2

  • Next Story