COVID-19: सीएम उद्धव ठाकरे बोले, हमारे पास घर पर रहने के अलावा कोई विकल्प नहीं

भारत के महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की वैसे हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। इस स्थिति के मद्देनजर बुधवार को महाराष्ट्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने बताया की किस तरह से हम को कोविड19 को हरा सकते हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं समझ सकता हूं लोगों को घर पर रहकर विभिन्न प्रकार की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लोग घर में रहकर बोर हो रहे हैं। लेकिन कोविड 19 को हटाने के लिए घर पर रहने के लिए घर पर रहने के अलावा हमारे पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है।
I understand that people are facing different types of issues while staying at home. People are getting bored. I am sorry about that but there is no option other than staying at home to beat #COVID19: Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray pic.twitter.com/mM5CLg4gfN
— ANI (@ANI) April 8, 2020
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर तक पहुंचा कोरोना वायरस
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र की सत्ता का एक महत्वपूर्ण केंद्र मातोश्री भी अब कोरोना वायरस की चपेट में आ गया है। जिस कारण यहां पर खलबली मच गई है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1000 के पार हो गई है। राज्य में अब तक कोरोना वायरस की वजह से 64 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS