नवाब मलिक के दाऊद इब्राहिम से संबंधों पर विधानसभा में बोले सीएम उद्धव ठाकरे, केंद्र सरकार पर कसा जोरदार तंज

महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Assembly) में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackarey) ने राज्य के विपक्षी दल बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा और वहीं नवाब मलिक (Nawab Malik) पर हुई कार्रवाई को लेकर केंद्रीय एजेंसियों से सवाल पूछा। सदन में ठाकरे ने कहा कि अगर नवाब मलिक के दाऊद इब्राहिम से संबंध थे, तो फिर इतने सालों से जांच एजेंसियों ने कार्रवाई क्यों नहीं की।
समचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, विधानसभा में महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि आप लोग नवाब मलिक का इस्तीफा मांगें। लेकिन पहले मुझे यह बताइए कि आपने महबूबा मुफ्ती का समर्थन क्यों किया। जिन्होंने अफजल गुरु और बुरहान वानी से सहानुभूति थी। सदन में कहा कि जिस तरह से आपने मेरे परिवार पर हमला किया। आप चाहते तो मुझे जेल में डाल देते। इन सब बातों के खुलने से क्या होगा। कोर्ट सबूत देखता है और आदेश देता है। जेल में डालो। मैं कृष्ण नहीं हूं लेकिन क्या आप कह सकते हैं कि आप कंस नहीं हैं।
The way you have attacked my family and (want to) put me in jail...What is the use of exposing all these things? Court sees proof and decides...Put me in jail, I am not Krishna but can you say that you are not Kans?: Maharashtra CM Uddhav Thackeray in the state assembly pic.twitter.com/EX1sfj3kC8
— ANI (@ANI) March 25, 2022
बीजेपी पर निशाना साधते हुए पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से सवाल करते हुए उद्धव ठाकरे ने चुनौती देते हुए कहा कि दाऊद कहां रहता है। यह किसी को नहीं पता है। क्या आपको पता है। आपने राम मंदिर के नाम पर पिछला चुनाव लड़ा था। क्या अब आप दाऊद इब्राहिम के नाम पर वोट मांगेंगे। ओबामा ने लादेन के नाम पर वोट मांगे थे। अगर आपकी सरकार में हिम्मत है तो दाऊद को मार डालोगे।
उद्धव ठाकरे ने आगे सवाल पूछते हुए कहा कि अगर नवाब मलिक का दाऊद इब्राहिम से सालों पुराना नाता था। तो इतने सालों से केंद्रीय एजेंसियां क्या काम कर रही थीं। अब मामला कोर्ट में है। उन्होंन कहा कि देवेंद्र फडणवीस को प्रवर्तन निदेशायल में भर्ती किया जाना चाहिए। क्योंकि उन्होंने ईडी को सभी डॉक्यूमेंट्स दिए हैं। जैसा की उन्होंने पहले भी मीडिया के सामने एक बार कहा था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS