सीएम उद्धव ठाकरे का विपक्ष पर निशाना, बोले- हम राजनीति करते हैं और जिंदगी आम लोगों की जाती है, जानें पूरा मामला

सीएम उद्धव ठाकरे का विपक्ष पर निशाना, बोले- हम राजनीति करते हैं और जिंदगी आम लोगों की जाती है, जानें पूरा मामला
X
विपक्ष पर तंज कसते हुए सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम राजनीति करते हैं और जिंदगी आम लोगों की जाती है। ये गलत है, ऐसा नहीं होना चाहिए।

महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) ने रविवार को महाराष्ट्र में मंदिरों को खुलवाने व धार्मिक आयोजनों की अनुमति के लिए प्रदर्शन कर रही भाजपा (BJP) व महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Maharashtra Navnirman Sena) पर निशाना साधा है। सीएम ने कहा कि कुछ लोग राज्य में मंदिर और अन्य स्थलों को खुलवाने की जल्दबाजी में हैं।

इसके लिए आंदोलन कर रहे हैं। मैं जनता से अपील करता हूं कि आप आंदोलन करिए मंदिर खुलवाने के लिए नहीं बल्कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए। विपक्ष पर तंज कसते हुए सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम राजनीति करते हैं और जिंदगी आम लोगों की जाती है। ये गलत है, ऐसा नहीं होना चाहिए।

बता दें कि कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर को रोकने के उपायों पर चर्चा करने के लिए कोविड स्टेट एक्शन फोर्स ने आज 'मझा डॉक्टर' नाम से एक ऑनलाइन मेडिकल काउंसिल का आयोजन किया है। इस सम्मेलन के मौके पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी जनता और मौजूद डॉक्टरों से बातचीत की। इस दौरान सीएम ने राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति की समीक्षा की और जनता का मार्गदर्शन भी किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा कि कुछ लोगों को सब कुछ खोलने की जल्दी है। लेकिन हम स्थिति का जायजा लेते हुए इसे धीरे-धीरे खोल रहे हैं, ताकि इसे ज्यादा दिनों तक बंद न रखना पड़े। सीएम ने मुंबईवासियों से बीत साल जैसी स्थितियों से बचने के लिए त्योहार के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने की भी अपील की।

सीएम ने कहा कि पिछले साल त्योहारों के बाद कोरोना वायरस के मामलों में उछाल आया था। मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि भीड़भाड़ से बचें। टीकाकरण के बाद भी फेस मास्क पहनना जरूरी है। डेंगू और मलेरिया के मामले भी बढ़ रहे हैं। लेकिन उनके लक्षण इस बार अलग हैं। इसलिए, ऐसे मरीजों को कोरोना वायरस का टेस्ट करना पड़ेगा।

Tags

Next Story