सीएम उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र, बोले- महाराष्ट्र को ऑक्सीजन की जरूरत, लोन और जीएसटी रिटर्न पर मांगी राहत

महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच अब मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने वीरवार को प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा है। पत्र में कई मांगों को उठाया गया है और आम लोगों को राहत देने की मांग की है। राज्य में अप्रैल के अंत तक 12 लाख के करीब एक्टिव केस हो सकते हैं।
पीएम को लिखे पत्र में ठाकरे ने कहा कि जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की तारीख और बैंकों द्वारा दिए गए लोन की किस्त को तीन महीने आगे बढ़ाया जाए। साथ ही ऑक्सीजन सिलेंडरों की सप्लाई को जल्द से जल्द पहुंचाया जाए। इस चिट्ठी में मुख्यमंत्री ने केंद्र के सामने कई मांगें भी रखी हैं।
Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray writes to Prime Minister Narendra Modi suggesting various measures to be undertaken in view of the #COVID19 pandemic. pic.twitter.com/maXtfDdlR6
— ANI (@ANI) April 15, 2021
उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में कहा कि देश को कोरोना की दूसरी लहर से बाहर निकालने के विभिन्न उपायों के बारे में सोचना होगा। सुझाए गए उपाय जीएसटी भुगतान में देरी और ब्याज-मुक्त किश्तों, कोविड-19 प्रतिबंधों से सबसे अधिक प्रभावित लोगों को वित्तीय मदद देने के लिए कहा गया है। सीएम ठाकरे ने कहा कि इस समय कोरोना लहर बेहद खतरनाक है, ऐसे में दोनों सरकारों को लोगों को राहत देने के लिए कई कदम उठाने होंगे।
इससे पहले, जब मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लोगों से बातचीत की थी, तो उन्होंने कहा था कि वह प्रधानमंत्री को ऐसा पत्र लिखेंगे। इस पत्र में मुख्यमंत्री ने कुछ महत्वपूर्ण मांगें की हैं। उद्धव ठाकरे ने लिखा है कि राज्य में कोरोना के कारण बिगड़ते हालात को देखते हुए छोटे और मध्यम वर्ग के करदाताओं के लिए मार्च, अप्रैल और मई में जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा 3 महीने बढ़ा दी जानी चाहिए।
सीएम ठाकरे ने आगे कहा कि कोरोना महामारी को नियंत्रित करने के लिए राज्य में एक मिनी लॉकडाउन लागू किया गया है। ऐसी स्थिति में, राज्य के वंचित वर्गों को राहत मिलनी चाहिए। साथ ही, राज्य सरकार को युवाओं को प्रति दिन 100 रुपये और बच्चों के लिए 60 रुपये प्रति दिन दिए जाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS