सीएम वी नारायणसामी ने पुडुचेरी का बजट विधानसभा में किया पेश

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने आज विधानसभा में केंद्र शासित प्रदेश (पुडुचेरी) का बजट 2020-21 पेश कर दिया है। बजट सत्र से पहले उपराज्यपाल किरण बेदी के नहीं आने के बाद एआईएडीएमके और व बीजेपी के विधायकों ने विरोध जताते हुए विधानसभा से वॉक आउट कर लिया।
वहीं उपराज्यपाल किरण बेदी ने विधानसभा में बजट सत्र 2020-21 में संबोधन देने से इनकार कर दिया। उपराज्यपाल किरण बेदी ने कहा कि सीएम वी नारायणसामी की तरफ से उन्हें वार्षिक फाइनेंशियल स्टेटमेंट नहीं भेजा गया जो कि आज विधानसभा में दिया जाना था। इसके लिए उन्होंने सीएम को जानकारी भी दी कि यूनियन टेरीटरीज एक्ट 1963 के तहत प्रावधानों के अंतर्गत अनिवार्य कागजात उन्हें नहीं भेजे हैं। मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उन्होंने बजट पेश करने के लिए नई तिथि की मांग की थी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विधानसभा में सीएम ने बीपीएल परिवारों के लिए पीने के पानी का टैक्स और बिजली टैक्स (100 यूनिट से कम)को समाप्त करने की घोषणा की। साथ ही सरकार ने Nammalvazhvar Agricultural Innovation Program शुरू करने और अनाज, धान सहित अन्य फसलों को सब्सिडी देने का फैसला किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS