एक्स पर CM Yogi देश के दूसरे सबसे चर्चित राजनेता, PM Modi और राहुल गांधी समेत ये दिग्गज इस स्थान पर

Tweet Binder Report: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर भारतीय राजनीति में सबसे लोकप्रिय शख्सियतों में से एक बनकर उभरे हैं। इसकी पुष्टी हैशटैग ट्रैकिंग टूल ट्वीट बाइंडर ने की है। ट्वीट बाइंडर की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, अक्टूबर 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद जिस राजनेता के सोशल मीडिया अकाउंट ने प्लेटफॉर्म एक्स पर सबसे अधिक ध्यान आकर्षित किया वह मुख्यमंत्री योगी हैं।
ट्वीट बाइंडर ने 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक भारत में प्लेटफॉर्म X पर उपयोगकर्ताओं द्वारा किए गए पोस्ट की संख्या का विश्लेषण करके अपनी रिपोर्ट तैयार की है। उल्लेखनीय है कि ट्वीट बाइंडर हैशटैग एनालिटिक्स और फॉलोअर्स ट्रैकिंग में माहिर है, जिसे मुख्य रूप से ट्विटर हैशटैग विश्लेषण और ट्विटर मॉनिटरिंग के लिए डिजाइन किया गया है।
'पॉपुलैरिटी के मामले में राहुल गांधी से भी निकले आगे'
ट्वीट बाइंडर की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी का सोशल मीडिया अकाउंट एक्स अक्टूबर में सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। इसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दूसरे सबसे चर्चित राजनेता के रूप में उभरे हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और दक्षिण अभिनेता विजय ही मुख्यमंत्री योगी से आगे हैं। यहां तक कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा, बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान, राहुल गांधी, शाहरुख खान और अक्षय कुमार जैसी मानी जानी हस्तियां भी सोशल मीडिया पर पॉपुलैरिटी के मामले में मुख्यमंत्री योगी से काफी पीछे हैं।
ट्वीट बाइंडर के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ के फॉलोअर्स सिर्फ देश में ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उनके फॉलोअर्स लगातार बढ़ रहे हैं। मुख्यमंत्री का नाम पाकिस्तान जैसे पड़ोसी देशों से लेकर ऑस्ट्रेलिया, इजराइल, अमेरिका और इंग्लैंड जैसे सुदूर देशों तक में पहचान बना रहा है।
एक्स पर 2.65 करोड़ फॉलोअर्स
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 2.65 करोड़ फॉलोअर्स हैं। वहीं, इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 77 लाख के आंकड़े को पार कर गई है। इसके अलावा कू ऐप पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 68 लाख है। वह इस प्लेटफॉर्म पर फॉलोअर्स के मामले में टॉप पर हैं। हाल ही में मुख्यमंत्री योगी का व्हाट्सएप चैनल भी शुरू हुआ है, जिसमें करीब 15 लाख फॉलोअर्स जुड़े हैं। लोकप्रियता के मामले में कोई भी विपक्षी नेता उनके आसपास भी नहीं है।
ये भी पढ़ें:- Bihar Politics: अमित शाह के बिहार जाति सर्वेक्षण के बयान पर तेजस्वी का पलटवार, बोले- हमारे पास वैज्ञानिक डेटा...
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS