Gyanvapi Case: CM योगी के बयान पर भड़का विपक्ष, ओवैसी बोले- सीएम की चले तो ज्ञानवापी पर बुलडोजर चलवा देेंगे

Gyanvapi Case: CM योगी के बयान पर भड़का विपक्ष, ओवैसी बोले- सीएम की चले तो ज्ञानवापी पर बुलडोजर चलवा देेंगे
X
Gyanvapi Case: सीएम योगी (CM Yogi) द्वारा ज्ञानवापी को लेकर दिए बयान के बाद राजनीति शुरू हो गई है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा कि सीएम योगी का बस चले, तो ज्ञानवापी पर बुलडोजर चलवा देंगे।

Gyanvapi Case: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी (CM Yogi) ने ज्ञानवापी को लेकर बड़ा बयान दिया है। अब सीएम के बयान पर खूब राजनीति की जा रही है। विपक्ष लगातार सीएम योगी पर तंज कस रहा है। विपक्ष का कहना है कि बतौर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए। समाजवादी पार्टी ने कहा कि अगर सीएम योगी को ऐसा ही भड़काऊ बयान देना है, तो बीजेपी छोड़ बजरंग दल (Bajrang Dal) ज्वाइन कर लेना चाहिए।

CM को कानून का पालन करना चाहिए- ओवैसी

सीएम योगी के इस बयान पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने भी पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि सीएम योगी जानते हैं कि मुस्लिम पक्ष ने इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) में एएसआई सर्वे का विरोध किया है और कुछ दिनों में फैसला सुनाया जाएगा, फिर भी उन्होंने इतना विवादित बयान दे दिया। इसे न्यायिक अतिरेक कहते हैं। आप मुख्यमंत्री हैं, आपको कानून का पालन करना चाहिए। आप खुद कानून का पालन नहीं करना चाह रहे, उल्टा मुसलमानों पर दबाव बना रहे हैं। ओवैसी ने कहा कि जहां 400 साल से नमाज हो रही है, अब सीएम योगी उसे मंदिर बता रहे हैं। सीएम योगी का बस चले तो ज्ञानवापी पर भी बुलडोजर चला देंगे। इस तरह की पॉलिटिक्स से देश में सिर्फ हिंसा बढ़ेगी।

जानें सीएम योगी ने क्या कहा

बता दें कि सीएम योगी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आप ज्ञानवापी को मस्जिद कहेंगे, तो विवाद होगी ही। ये आप लोगों की ही गलती है कि ज्ञानवापी मंदिर को मस्जिद कहा है। इस गलती के लिए मुस्लिम पक्ष की ओर से प्रस्ताव आना चाहिए। अगर ज्ञानवापी मंदिर नहीं एक मस्जिद (Gyanvapi Mosque) है, तो उसके अंदर त्रिशूल क्या कर रहा था। ज्ञानवापी की दीवारें चीख-चीखकर बोल रही हैं कि वो मस्जिद नहीं, मंदिर है। ज्ञानवापी के अंदर देवी-देवताओं की प्रतिमाएं और त्रिशूल मिल रहा है। मुस्लिम समुदाय को मानना चाहिए कि उनसे ऐतिहासिक गलती हुई है।

ये भी पढ़ें...Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मामले पर CM Yogi का बड़ा बयान, पूछा- मस्जिद के अंदर त्रिशूल क्या कर रहा था

Tags

Next Story