बाबा बालकनाथ को योगी आदित्यनाथ का साथ, जेपी नड्डा से CM Yogi करेंगे मुलाकात, राजस्थान के सीएम पर होगी बात?

CM yogi will meet JP Nadda: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM yogi) आज दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से मुलाकात करेंगे। खबरों की मानें तो सीएम योगी करीब 6.30 बजे जेपी नड्डा से मिलेंगे। सीएम योगी की मुलाकात को राजस्थान के सीएम दावेदार बाबा बालकनाथ से जोड़कर देखा जा रहा है। कहा जा रहा है कि जेपी नड्डा सीएम योगी से बालकनाथ को लेकर चर्चा कर सकते हैं। हालांकि, अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सीएम योगी राष्ट्रीय अध्यक्ष से क्यों मिलने आ रहे हैं।
दरअसल, बीजेपी के दिग्गज नेता बाबा बालकनाथ को राजस्थान का योगी बताया जा रहा है। बाबा बालकनाथ के समर्थक भी उन्हें 'राजस्थान का योगी' भी कहकर संबोधित करते हैं। बालक नाथ की छवि राजस्थान के एक फायरब्रांड नेता की है, जो 'हिंदू और हिंदुत्व' की बात करते हैं। वह तब भी चर्चा में आए थे, जब चुनाव के लिए नामांकन और कई जगहों पर प्रचार करने बुलडोजर से गए थे। खबरों की मानें तो उनका उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी से भी खास रिश्ता है। बाबा बालकनाथ उसी नाथ संप्रदाय से आते हैं, जिसके वर्तमान में योगी आदित्यनाथ प्रमुख हैं। सीएम योगी नाथ संप्रदाय के सबसे बड़े मठ गोरक्षनाथ पीठ के महंत भी हैं। बालकनाथ नाथ नाथ संप्रदाय के आठवें संत हैं। राजस्थान में इस बात की चर्चा है कि बीजेपी बाबा बालकनाथ के लिए राज्य में कुछ बड़ा करने की सोच रही है। गुरुवार को बालकनाथ ने अपनी सांसदी से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद से इन चर्चाओं को हवा मिल गई है कि बाबा बालकनाथ ही राजस्थान के सीएम बनेंगे।
दिल्ली में हैं वसुंधरा राजे
बता दें कि बीजेपी की दिग्गज नेता और राजस्थान की दो बार मुख्यमंत्री रह चुकीं वसुंधरा राजे भी इस समय दिल्ली में हैं। वह बुधवार की रात दिल्ली आई थीं। सूत्रों का कहना है कि वसुंधरा राजे ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने का समय मांगा है। उम्मीद जताई जा रही है कि वह सीएम पद को लेकर चर्चा कर सकती हैं। इससे पहले उन्होंने सोमवार और मंगलवार को नवनिर्वाचित विधायकों से मुलाकात की थी। हालांकि, विधायकों ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया था।
ये भी पढ़ें- Baba Balaknath: बाबा बालकनाथ बनेंगे राजस्थान के CM!
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS