महंगाई डायन सारी कमाई चट कर रही, पेट्रोल-रसोई गैस के बाद बढ़े CNG और PNG के दाम, देखें लिस्ट

महंगाई डायन सारी कमाई चट कर रही, पेट्रोल-रसोई गैस के बाद बढ़े CNG और PNG के दाम, देखें लिस्ट
X
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, देश की राजधानी समेत दिल्ली और पूरे एनसीआर में सीएनजी की कीमत में 70 पैसे प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है।

देश में पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमत बढ़ने के बाद अब सीएनजी और पीएनजी के दामों में भी बढ़ोतरी कर दी गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, देश की राजधानी समेत दिल्ली और पूरे एनसीआर में सीएनजी की कीमत में 70 पैसे प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है। पाइप के जरिए घरों की रसोई तक पहुंचने वाली गैस (पीएनजी) की कीमत में 91 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है।खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, नई दरें आज सुबह छह बजे से लागू हो गई हैं।

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने सीएनजी (Compressed Natural Gas) और पीएनजी के दामों में बढ़ोतरी की है। दिल्ली में सीएनजी की नई कीमतें 43.40 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है तो वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी 49.08 रुपये प्रति किलोग्राम मिलेगी।

इन शहरों में सीएनजी की नई कीमत

* दिल्ली- 43.40 रुपये प्रति किलोग्राम

* नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद -49.08 रुपये प्रति किलोग्राम

* मुजफ्फरनगर और शामली - 57.25 रुपये प्रति किलोग्राम

* गुरुग्राम - 53.40 रुपये प्रति किलोग्राम

* रेवाड़ी - 54.10 रुपये प्रति किलोग्राम

* करनाल - 51.38 रुपये प्रति किलोग्राम

* कैथल - 51.38 रुपये प्रति किलोग्राम

* कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर 60.50 रुपये प्रति किलोग्राम


इन शहरों में पीएनजी की नई कीमत

* दिल्ली 28.41 रुपये प्रति SCM (प्रति घनमीटर) (वैट सहित)

* नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद - 28.36 रुपये प्रति SCM

* करनाल और रेवाड़ी - 28,46 रुपये प्रति SCM

* मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली 32.67 रुपये प्रति SCM (वैट सहित)

Tags

Next Story